डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी ने पंजाब, झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में प्रदेश अध्यक्षों को बदल दिया है. इनमें कुछ राज्य तो ऐसे हैं जिनमें इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.  केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को पार्टी की तेलंगाना इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनके साथ राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति से BJP में शामिल होने हुए पूर्व मंत्री एटेला राजेंद्र को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं, कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सुनील जाखड़ को पंजाब की कमान सौंपी गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को पार्टी की झारखंड इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.  बीजेपी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाजपा अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया है और ये तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.

मोदी कैबिनेट में भी हो सकता है बदलाव
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आगामी चुनावों के मद्देनजर इस बार के मंत्रिपरिषद विस्तार में सरकार और संगठन के बीच तालमेल बैठाने के प्रयास के तहत कुछ कैबिनेट मंत्रियों को संगठन में जगह दी सकती है और संगठन के कुछ प्रमुख चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- SCO Summit: 'कुछ देश सरहद पार आतंकवाद को पाल रहे' पीएम मोदी ने दिखाया जिनपिंग-शरीफ को भरी मीटिंग में आईना

इस सिलसिले में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कई दौर की बैठकें की हैं. इन बैठकों में मुख्य रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष शामिल रहे हैं. तीनों नेताओं ने 28 जून को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. इन बैठकों व मुलाकातों के बाद मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलों को बल मिला है.

पिछली बार 36 नए चेहरों को मिली थी जगह
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2021 में आखिरी बार अपने मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार किया था. इसके बाद उन्होंने कुछ मौकों पर कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया था. वर्ष 2021 के मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के तहत मोदी ने 36 नए चेहरों को जगह दी थी, जबकि 12 तत्कालीन मंत्रियों की पद से छुट्टी कर दी थी. जिन मंत्रियों की छुट्टी की गई थी, उनमें डी वी सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर, संतोष गंगवार, बाबुल सुप्रियो, हर्षवर्धन प्रमुख थे. इस मंत्रिपरिषद विस्तार में मोदी ने अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र यादव जैसे नेताओं को शामिल किया था, जबकि अनुराग ठाकुर, किरेन रीजीजू और मनसुख मांडविया को पदोन्नत किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP changed state presidents of Punjab Telangana Jharkhand Andhra Pradesh Sunil Jakhar Kishan Reddy new chief
Short Title
बीजेपी ने किशन रेड्डी को तेलंगाना तो सुनील जाखड़ को पंजाब की मिली कमान
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunil Jakhar president of Punjab
Caption

Sunil Jakhar president of Punjab

Date updated
Date published
Home Title

2024 चुनाव से पहले BJP का 'चौका', इन 4 राज्यों में मजबूत होने के लिए बदले प्रदेश अध्यक्ष