डीएनए हिंदी: भाजपा ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्ट में सीएम जयराम ठाकुर को सिराज विधानसभा सीट, अनिल शर्मा को मंडी विधानसभा सीट और सतपाल सिंह सत्ती को ऊना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. राज्य में 12 नवंबर को चुनाव होने हैं.

बीजेपी द्वारा जारी की गई 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पांच महिलाओं के नाम शामिल हैं. भाजपा की इस लिस्ट में कुछ मौजूदा विधायकों को जगह नहीं दी गई है. पार्टी के सीनियर नेताओं ने बताया कि अगले दो दिनों के भीतर भाजपा बची हुई छह सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर देगी.

पढ़ें- चुनाव लड़ाने से डर रहे कांग्रेस के नेता? अब आनंद शर्मा ने भी छोड़ा पद

पीके धूमल को नहीं दिया टिकट
बीजेपी ने इस बार के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को टिकट नहीं दिया है. पार्टी ने उनकी जगह सुजानपुर सीट से कैप्टन (सेवानिवृत्त) रणजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पिछले विधानसभा चुनाव में धूमल को इस सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले राजेन्द्र राणा ने पराजित किया था. धूमल की हार के बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था.

पढ़ें- हिमाचल की राजनीति के धुरी थे सुखराम, दल-बदल से लेकर भ्रष्टाचार तक ऐसा रहा है सियासी सफर

किसे कहां से मिला टिकट

  • सिराज- जयराम ठाकुर
  • चुराह- हंस राज
  • भरमौर- जनक राज
  • चंबा- इंदिरा कपूर
  • डलहौजी- डीएस ठाकुर
  • भटियात- बिक्रम जरियाल
  • नूरपुर- रणवीर सिंह
  • इंदौरा- रीता धीमान
  • फतेहपुर- राकेश पठानिया
  • ज्वाली- संजय गुलेरिया
  • जसवां-प्रांगपुर- विक्रम ठाकुर
  • जयसिंहपुर- रविंदर धीमान
  • सुलह- विपिन सिंह परमार
  • नगरोटा- अरुण कुमार मेहरा
  • कांगड़ा- पवन काजल
  • शाहपुर- सरवीण चौधरी
  • धर्मशाला- राकेश चौधरी
  • पालमपुर- त्रिलोक कपूर
  • बैजनाथ- मुल्खराज प्रेमी
  • लाहौल-स्पिति- रामलाल मारकण्डेय
  • मनाली- गोविंद सिंह ठाकुर
  • बंजार- सुरेंद्र शौरी
  • अन्नी- लोकेंद्र कुमार
  • करसोग- दीपराज कपूर
  • सुंदरनगर- राकेश जम्वाल
  • नाचन- विनोद कुमार
  • दरंग- पूरन चंद ठाकुर
  • जोगिंदरनगर- प्रकाश राणा
  • धर्मपुर- रजत ठाकुर
  • मंडी- अनिल शर्मा
  • बल्ह- इंद्र सिंह गांधी
  • सरकाघाट- दलीप ठाकुर
  • भोरंज- अनिल धीमान
  • सुजानपुर- रणजीत सिंह
  • हमीरपुर- नरेंद्र ठाकुर
  • नादौन- विजय अग्निहोत्री

इनपुट- ANI/भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
BJP Candidate List for Himachal Pradesh Election Jairam Thakur to contest from Seraj Vidhansabha
Short Title
Himachal Election: भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP
Caption

BJP ने हिमाचल में जारी की पहली लिस्ट

Date updated
Date published
Home Title

Himachal Election: भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की लिस्ट, सिराज से चुनाव लड़ेंगे जयराम ठाकुर