लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में राजनीतिक प्रचार के बीच ओडिशा में लुंगी बनाम धोती की बहस शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदेश के सीएम और बीजेडी (BJD) प्रमुख नवीन पटनायक के लुंगी में चुनाव प्रचार करने पर सवाल उठाया था. इसके जवाब में बीजेडी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बुनकरों के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम है. प्रदेश की राजनीति में इस बार दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. 

लुंगी में अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते दिखे थे नवीन पटनायक 
ओडिशा में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के साथ विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इस दौरान नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी के लिए लोगों से मतदान की अपील करने वाला एक वीडियो मैसेज जारी किया था. इस वीडियो में वह लुंगी पहने नजर आ रहे थे. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र पटनायक ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि ओडिशा की संस्कृति धोती है, लुंगी नहीं. 


यह भी पढ़ें: इस BJP कैंडिडेट के खिलाफ उनकी पत्नी मैदान में उतरीं, दिलचस्प हुआ मुकाबला


केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि आप सबने हमारे बुजुर्ग नवीन पटनायक बाबू को हाथ में शंख लिए चुनाव प्रचार करते देखा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि नवीन बाबू को तो कुर्ता-पायजामा या धोती में चुनाव प्रचार करना चाहिए था. यह सब करने के लिए गुमास्त (क्लर्क स्तर का स्टाफ) होता है.


यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने आखिरी वक्त में कन्नौज से लड़ने का क्यों लिया फैसला, जानें 


 BJD ने भी किया पलटवार 
केंद्रीय मंत्री के लुंगी पहनकर चुनाव प्रचार करने के आरोपों पर बीजेडी ने पलटवार करते हुए कहा है कि यह ओडिशा के बुनकरों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हैं. ओडिशा के बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सीएम ने यह कदम उठाया. संबलपुर लोकसभा सीट से धर्मेंद्र प्रधान उम्मीदवार हैं. बता दें कि संबलपुर की साड़ियां और लुंगी, धोती पूरी दुनिया में अपनी खास बुनावट के लिए प्रसिद्ध है.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bjp bjd fight in odisha lungi vs dhoti debate emerges ahead lok sabha elections 2024
Short Title
ओडिशा में BJP बनाम BJD की जंग में आया लुंगी और धोती एंगल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Naveen Patnaik Seen In Lungi
Caption

लुंगी में नजर आए नवीन पटनायक

Date updated
Date published
Home Title

ओडिशा में BJP बनाम BJD की जंग में आया लुंगी और धोती एंगल
 

Word Count
373
Author Type
Author