डीएनए हिंदी: संसद में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने वाले अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने टोंक निर्वाचन क्षेत्र से रमेश बिधूड़ी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. टोंक कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का गढ़ है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं
टोंक जिला कांग्रेस नेता सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है. पायलट ने हाल ही में कहा था कि टोंक पर सभी की नजर होगी. लेकिन इस बार यहां की जनता पिछली बार से ज्यादा वोट देकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगी. बीजेपी ने पायलट के इसी विश्वास को मात देने के लिए रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है. जिम्मेदारी मिलते ही बिधूड़ी भी एक्शन मोड़ में आ गए हैं.
रमेश बिधूड़ी ने चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक कार्यों और चुनाव की तैयारियों के लिए अपने कार्यक्रमों की जानकारी ली. इसके बाद रमेश बिधूड़ी ने सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर जौनापुरिया से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दरिंदगी, अर्धनग्न हालत में 2.5 घंटे मदद के लिए भटकती रही मासूम
विपक्ष ने की इस्तीफे की मांग
कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. विपक्षी दलों ने अध्यक्ष से इस मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंपने का आग्रह किया है. बसपा सांसद दानिश अली ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के मामले में सत्तारूढ़ पार्टी उनके खिलाफ झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने ‘एक्स’ पर घटना वाले दिन की लोकसभा की कार्यवाही का एक संक्षिप्त वीडियो साझा किया और कहा कि उनकी ओर से संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात नहीं की गई थी.
अली ने कहा, ‘गालियों और अत्यधिक उकसावे के बावजूद मैंने एक भी ऐसा शब्द नहीं कहा जो लोकतंत्र के मंदिर की पवित्रता को नुकसान पहुंचाता हो. यहां तक कि रमेश बिधूड़ी ने मेरे और मेरे समुदाय के बारे में जो कहा, उसे भी मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बावजूद भाजपा झूठी कहानी गढ़ने की पूरी कोशिश कर रही है.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संसद में कमेंट कर फंसे थे रमेश बिधूड़ी, अब BJP ने दी राजस्थान में इतनी बड़ी जिम्मेदारी