कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर सोमवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कर्नाटक सरकार द्वारा दिए जा रहे मुस्लिम आरक्षण को संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर ने स्पष्ट कहा था कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा. नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी संविधान की रक्षा का ढोल पीटती है, वही संविधान बदलने की बात कह रही है.

दरअसल, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार द्वारा सरकारी ठेकों में 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो संवैधानिक पद पर बैठे हैं, वो मुस्लिम आरक्षण देने के लिए संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. रिजिजू ने कहा कि अगर वह किसी सामान्य व्यक्ति द्वारा दिया गया बयान होता तो समझ सकते थे, लेकिन यह बात कहने वाला व्यक्ति संवैधानिक पद पर बैठा है.

'जो लोग अंबेडकर की फोटो गले में लेकर घूमते हैं'
रिजिजू ने राहुल गांधी के नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा, 'जो लोग बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो गले में डालकर घूमते हैं, वही संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से प्रश्न करते हुए पूछा कि मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देने के लिए आप कैसे और किस तरह से संविधान में बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि आप मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कर रहे हैं.

वहीं, जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को संविधान की बहुत बड़ी रक्षक बताती है, लेकिन वह खुद ही संविधान की धज्जियां उड़ाने का प्रयास कर रही है. संविधान में डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने स्पष्ट किया है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. यह संविधान का एक स्वीकार्य सिद्धांत हैं, लेकिन कर्नाटक में कॉन्ट्रैक्ट में 4 प्रतिशत रिजर्वेशन द‍िया जाता है. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप जो बात कह रहे हैं, उसे सदन में सत्यापित कीजिए. जवाब में नड्डा ने कहा कि वह अपने कथन को सदन में सत्यापित करेंगे.

नड्डा ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने एक विधेयक पारित किया है, जिसके अंतर्गत पब्लिक कॉन्ट्रैक्ट में अल्पसंख्यकों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सदन में यह बयान दिया कि अगर जरूत पड़ेगी तो वे सविंधान को भी बदलेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे कानून को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए और इस बारे में सदन में चर्चा की जानी चाहिए और नेता प्रतिपक्ष को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

कांग्रेस ने किया पलटवार 
बीजेपी के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश का संविधान, जो बाबा साहेब अंबेडकर ने बनाया उसको कोई बदल नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि कौन वह आदमी है, जिसने कहा कि संविधान को बदलने वाले हैं. खड़गे ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए हमने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक कि भारत जोड़ो यात्रा की.  खड़गे ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये भारत तोड़ो करने वाले हैं. ये सब संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोग हैं.

(With IANS input)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
BJP accused Karnataka of giving 4 percent Muslim reservation congress said these are people who tear apart Constitution
Short Title
 BJP ने कर्नाटक में 4% मुस्लिम आरक्षण देने का लगाया आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JP Nadda and Mallikarjun Kharge
Caption

JP Nadda and Mallikarjun Kharge

Date updated
Date published
Home Title

 BJP ने कर्नाटक में 4% मुस्लिम आरक्षण देने का लगाया आरोप, कांग्रेस बोली- ये संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोग
 

Word Count
551
Author Type
Author