सोचिए, आप अमेरिका से भारत जाने के लिए तैयार हैं, सीट पर बैठकर सफर का आनंद ले रहे हैं, लेकिन अचानक अनाउंसमेंट होती है कि फ्लाइट वापस लौट रही है! आप चौंक जाते हैं, आखिर क्या हुआ? कोई तकनीकी खराबी, कोई सुरक्षा अलर्ट? नहीं, मामला कुछ और ही निकला. एयर इंडिया के पुराने बोइंग 777 विमानों में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है. खासकर लंबी दूरी की फ्लाइट्स, जैसे अमेरिका से भारत आने वाली उड़ानों में, यह दिक्कत बार-बार सामने आ रही है. शिकागो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की AI 126 फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा, और वजह थी, टॉयलेट जाम!
10 घंटे हवा में और फिर वापस शिकागो
5 मार्च को शिकागो के ओ'हारे एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट ने अटलांटिक महासागर के ऊपर पहुंचने के बाद अचानक लौटने का फैसला किया. एयर इंडिया ने शुरुआत में इसे 'तकनीकी खराबी' बताया, लेकिन बाद में असली वजह सामने आई, फ्लाइट के 12 में से 8 टॉयलेट जाम हो गए थे.फ्लाइट के टेक-ऑफ के करीब एक घंटे 45 मिनट बाद क्रू मेंबर्स को पता चला कि बिजनेस और इकोनॉमी क्लास के कई टॉयलेट काम नहीं कर रहे. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को यूरोप में डायवर्ट करने के बजाय वापस शिकागो लाया गया.
कैसे हुआ टॉयलेट जाम?
बाद में जांच में पाया गया कि किसी ने पानी के जरिए पॉलिथीन बैग और कपड़े के टुकड़े बहा दिए, जिससे पाइपलाइन ब्लॉक हो गई. यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की फ्लाइट में ऐसा हुआ हो. इससे पहले भी कमोड में कंबल, डायपर और इनरवियर फेंके जाने की घटनाएं सामने आई हैं.
मेंटेनेंस को लेकर सवाल
इस घटना ने एयर इंडिया की उड़ानों में साफ-सफाई और मेंटेनेंस को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. लंबे सफर के दौरान यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एयरलाइन को टॉयलेट्स की नियमित जांच और बेहतर अपग्रेडेशन पर काम करना होगा. साथ ही, यात्रियों को भी जागरूक करने की जरूरत है कि वे फ्लाइट के शौचालयों का सही तरीके से इस्तेमाल करें, ताकि ऐसी असुविधाजनक स्थितियों से बचा जा सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जब टॉयलेट बना उड़ान में रुकावट, अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट बीच रास्ते से लौटी, जानें पूरा मामला