Bird Flu Alert: महाराष्ट्र में खतरे के घंटी बज चुकी है. प्रदेश के चंद्रपुर में बर्ड फ्लू की एंट्री के बाद चारो तरफ अफरा-तफरी मची हुई है. लोगों में जानलेवा बीमारी का डर घर कर रहा है. चंद्रपुर में इस महामारी के फैलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. यहां मंगली गांव और उसके आसपास 10 किलोमीटर के दायरे को 'अलर्ट जोन' घोषित कर दिया है. इलाके में ये संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. इससे बचन के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.
10 किमी का एरिया अलर्ट जोन
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. खबरों के मुताबिक 25 जनवरी को ब्रह्मपुरी तहसील के मंगली गांव के एक पोल्ट्री फॉर्म एक साथ कई मुर्गियों की मौत हो गई. इसकी खबर मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल इकठ्ठे किए. सैंपल जांच के लिए भोपाल और पुणे भेजे गए.
कैसे थमेगा संक्रमण?
जांच की रिपोर्ट ने चौंका देने वाला खुलासा किया. जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1) की पुष्टि हुई. इसके बाद चंद्रपुर कलेक्टर और डीडीएमए के अध्यक्ष ने मांगली गांव और उसके 10 किलोमीटर के दायरे को 'अलर्ट जोन' घोषित कर दिया. उनका कहना है कि हम इस बीमारी को रोक लेंगे डरने की जरूरत नहीं है. प्रशासन का कहना है कि अलर्ट जोन अंदर संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीका अपनाया जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

bird flu alert
Bird Flu Alert: महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की एंट्री से दहशत, चंद्रपुर के आस-पास 10 किमी तक का एरिया बना अलर्ट जोन