बिहार के गया (Gaya) जिले में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक शख्स ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. इस महिला को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की नातिन बताया जा रहा था. लेकिन अब इसको लेकर मांझी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मरने वाली महिला मेरी नातिन नहीं थी, वो उनके दूर के रिश्तेदार थी.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'वैसे तो मुसहर-भुईंयां-मांझी समाज से आने वाला हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य हैं. लेकिन आज जिस महिला की हत्या हुई है, वह मेरी नातिन नहीं थी. कृप्या अफवाहों से बचें.'

मामला अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव का है. मृतक महिला का नाम सुषमा कुमारी था. इस घटना की चश्मीद पूनम कुमारी ने बताया कि बुधवार (9 अप्रैल) वह अपनी बहन सुषमा कुमारी और उसकी बेटी के साथ गांव में घर पर थी. दोपहर करीब 12 बजे सुषमा और उसके पति रमेश के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. दोनों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही. 

पत्नी में गोली मारकर फरार हुआ पति

झगड़ा इतना बढ़ गया कि रमेश हाथापाई पर उतर आया. हम लोगों ने काफी बीच-बचाव करने का प्रयास किया लेकिन उसका गुस्सा शांत ही नहीं हुआ. इसके बाद रमेश कमरे के अंदर गया और अपनी पिस्टल निकाल लाया. उसने सुषमा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया.

पूनम ने बताया कि खून में लथपथ सुषमा गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
 
इस घटना की सूचना जैसे ही जिले में फैली तो खबरें चलने लगी कि जिस महिला को गोली मारी गई वो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन है. दरअसल, जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से सांसद हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Bihar woman who was murdered in Gaya was not granddaughter of Jitan Ram Manjhi Union Minister himself told
Short Title
बिहार में जिस महिला की हत्या हुई, क्या वो जीतन राम मांझी की नातिन थी?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jitan Ram Manjhi
Caption

Jitan Ram Manjhi 

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में जिस महिला की हत्या हुई, क्या वो जीतन राम मांझी की नातिन थी? केंद्रीय मंत्री ने खुद बताई सच्चाई

Word Count
370
Author Type
Author