डीएनए हिंदी: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां के एसके मेडिकल कॉलेज में एक महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. महिला ने भरोसे पर एक निजी अस्पताल में इलाज कराया था लेकिन कथित तौर पर एक डॉक्टर ने महिला की दोनों किडनी चुरा ली और अब उसकी हालत बिगड़ रही है. इस मुश्किल वक्त में महिला के पति ने भी उसका साथ छोड़ दिया है और तीन बच्चों की मां अस्पताल में डायलिसिस पर है.

महिला का नाम सुनीता देवी है. उन्होंने बताया कि वह अपने आखिरी दिन गिन रही हैं. अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते ही वह रो पड़ती है. पति ने साथ छोड़ दिया है और जाते-जाते उसने ऐसी बात कही जो हर जख्म को हर करा देती है. जानकारी के मुताबिक अकलू राम है. महिला ने बताया कि उसे यूटरस से जुड़ी बीमारी है.

Meerut: प्रेमिका से बात कर युवक ने लगाई फांसी, धर्म परिवर्तन का है मामला

महिला ने बताया है कि बरियारपुर चौक के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उसने अपना ऑपरेशन करवाया था. लेकिन डॉक्टर ने उसके साथ धोखा किया. डॉक्टर ने उसकी किडनी निकाल ली और फिर फरार हो गया. किडनी मैच नहीं होने की वजह से उसका किडनी ट्रांसप्लांट भी नहीं हो पा रहा है और वह फिलहाल डायलिसिस पर है. 

लाल चौक पर तिरंगा फहराकर भी घिरे राहुल गांधी, BJP ले गई सारा क्रेडिट, क्यों पीएम मोदी की हुई तारीफ, समझिए

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले तक उसका पति उसके साथ था. उसका ख्याल रख रहा था. वह उसको अपनी एक किडनी देने के लिए भी तैयार था लेकिन पति की किडनी उससे मैच नहीं हुई. फिर कुछ दिन बाद पति से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और वह उसको छोड़कर चला गया. जाते-जाते उस महिला के पति ने कहा कि उसकी जिंदगी तुमसे नहीं चल पाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar woman kidney stolen doctor husband left in muzaffarpur hospital
Short Title
Bihar में डॉक्टर ने चुराई महिला की दोनों किडनी, 3 बच्चों की मां को पति ने अस्पता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bihar woman kidney stolen doctor husband left in muzaffarpur hospital
Date updated
Date published
Home Title

डॉक्टर ने चुराई महिला की दोनों किडनी, 3 बच्चों की मां को पति ने अस्पताल में छोड़ दिया बेसहारा