प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का आज सातवां दिन चल रहा है. मंगलवार को उनकी तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद उनको पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था. वहां पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अनशन और ठंड लगने की वजह से उनके स्वस्थ में गिरावट आई थी. मौजूदा स्थिति ये है कि वो आईसीयू में भी आमरण अनशन का पालन कर रहे हैं. वहीं डॉक्टर उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित हैं.
'डाइट लेना बेहद जरूरी'
डॉक्टर ने प्रशांत किशोर की स्थिति को लेकर आज हेल्थ बुलेटिन पेश किया है. डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से गुजारिश की है कि वो अपना आमरण अनशन खत्म करें. डॉक्टरों का कहना है कि इस समय उनको डाइट लेना बेहद जरूरी है, नहीं तो उनका स्वस्थ और भी बिगड़ सकता है. आगे क्या होगा ये कहना कठिन है, क्योंकि अगर वो खाना नहीं शुरू करेंगे तो तबीयत और खराब हो सकती है. फ़िलहाल उनको आईवी से आईवी के द्वारा न्यूट्रिशन दवाई दी जा रही है. साथ ही कहा गया है कि 'उन्हें अभी हॉस्पिटल से छुट्टी नहीं दी जाएगी. डॉक्टरों की ओर से बताया गया है कि प्रशांत किशोर के हालत स्थिर है, लेकिन चिंताजनक है.'
डॉक्टर ने कही ये बात
प्रशांत किशोर की स्थिति को लेकर डॉक्टर की ओर से कहा गया है कि 'हम उनके गुजारिश कर रहे हैं कि वो खाना शुरू कर दें. लेकिन वो अपने फैसले पर अडिग हैं. उनको आईवी के द्वारा न्यूट्रिशन और दवाई दी जा रही है. हम लगातार उन्हें बोल रहे हैं कि वो भोजन करना शुरू करें, इससे उनके उपचार हेतु हमारा काम इजी हो जाएगा. उनका टेस्ट कराया गया था, उसकी रिपोर्ट आ गई है. उन्हें नए दवाई दी जा रही है. अभी उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी. हेल्थ में सुधार आने के बाद उनको आईसीयू से बाहर शिफ्त किया जाएगा.'
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'क्या होगा ये कहना...', ICU में भर्ती प्रशांत किशोर की स्थिति पर बोले डॉक्टर