पटना महावीर मंदिर के नैवेद्यम में इस्तेमाल होने वाले घी को लेकर कॉम्फेड( सुधा) ने सवाल उठाया है. इसको लेकर कॉम्फेड ने X हैंडल से कहा है कि महावीर मंदिर को जितना शुद्ध गाय का घी चाहिए उतना हम उपलब्ध करा देंगे. कॉम्फेड ने कहा कि 'फैसला महावीर मंदिर को लेना है कि बिहार का घी चाहिए या बिहार के बाहर का घी चाहिए. पटना के कॉम्फेड सुधा गाय का घी सप्लाय करने में सक्षम है.'
जहां तक महावीर मंदिर पटना द्वारा दिए गए वक्तव्य का प्रश्न है यहां यह स्पष्ट कर देना उचित है की यदि महावीर मंदिर ट्रस्ट केवल गाय का घी खरीदना चाहता है तो COMFED महावीर मंदिर की आवश्यकता के अनुरूप हर गुणवत्ता का गाय के घी के संपूर्ण माँग की पूर्ति करने में सक्षम है ।
— COMFED (@COMFED_Sudha) September 26, 2024
आपको बताते चलें कि महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने दलील दी थी कि सुधा गाय की घी देने में समर्थ नही है. दरअसल पिछले दिनों महावीर मंदिर के प्रसिद्ध प्रसाद नैवेद्यम को लेकर सवाल उठाए गए थे. इसकी शुद्धता को लेकर लोगों की ओर से लगातार प्रश्न किए जा रहे थे. सचिव किशोर कुणाल ने इसको लेकर कहा था कि हमारे यहां प्रसाद में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं होती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahavir Mandir Patna
Bihar: महावीर मंदिर प्रबंधन के 'घी' वाले बयान पर इस डेयरी कंपनी का बड़ा पलटवार, नैवेद्यम प्रसाद पर उठे थे सवाल