Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. अमूनन जब हम एटीएम से पैसे निकालनते हैं तो खाते में पैसा कम होता है लेकिन इस केस में ऐसा नहीं यहां पर 9 वीं के छात्र ने एटीएम से 500 रुपये निकाले और बचा हुआ पैसा चेक किया है तो उसके होश उड़ गए. इस बच्चे के खाते में एक दो हजार नहीं बल्कि 87 करोड़ 65 लाख रुपए थे.
5 घंटो के लिए बना करोड़पति
दरअसल न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार ये युवक 5 घंटों के लिए करोड़पति बन गया था. दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी के निवासी सैफ अली अपने निजी काम के लिए साइबर कैफे पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने अपना बैलेंस चेक कराया तो उसमें 87 करोड़ 65 लाख रुपए दिखाई दिए. यह देखकर साइबर कैफे वाला और सैफ अली दोनों हैरान रह गए.
मां को बताई पूरी बात
इसके बाद सैफ ने पूरी बात अपनी मां को बताई और बैंक स्टेटमेंट के लिए सीएसपी (Customer Service Point) गया, लेकिन तब तक अकाउंट से 87 करोड़ 65 लाख रुपए वापस हो चुके थे और खाते में केवल 532 रुपए ही बचे थे इसके बाद, बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया. हांलाकिं ये पैसा कहा से आया और कहां गया इसका पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: फर्जी पेमेंट ऐप्स से बढ़ी ठगी, साइबर एक्सपर्ट्स ने दिए धोखाधड़ी से बचने के टिप्स
बैंक कर रही है मामले की जांच
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर एक छात्र के अकाउंट में इतनी बड़ी राशि कैसे आई. साइबर डीएसपी सीमा देवी ने लोकल 18 से इस मामले में बातचीत के दौरान कहा है कि इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ये भी हो सकता है छात्र का अकाउंट का इस्तेमाल की फ्रॉड के लिए किया जा रहा हो.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Muzaffarpur: 9वीं छात्र ने ATM से निकाले 500, जब चेक किया बैलेंस तो दिखे 87.65 करोड़, जानिए पूरा मामला