Bihar Politics: बिहार में इस साल यानी 2025 के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों की ओर से जमकर तैयारियां हो रही हैं. साथ ही सियासी बयानबाजियों को लेकर भी माहौल गरम है. आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला अपने चरम पर जा पहुंचा है. इसी क्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से विपक्ष को जमकर घेरा गया. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को निशाना बनाते हुए उन्हें बच्चा बताया. उनके इस बयान को लेकर लालू यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्या की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. उन्होंने नीतीश कुमार के ऊपर इस बयान को लेकर जमकर निशाना साधा है. 

रोहिणी आचार्य ने कही ये बातें
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है कि 'चाचा जी (नीतीश कुमार) के अनुसार तेजस्वी यादव बच्चा हैं, और कुछ नहीं जानते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि तेजस्वी आपकी आयु की तुलना में बहुत कुछ नहीं समझते हैं. उन्हें ये भी मालूम है कि कत्ल के केस में कौन अभियुक्त था, थीसिस चोरी केस में माननीय अदलत की ओर से किसको दोषी माना गया था. चाचा जी उसे ये भी पता है कि डीएनए में खोट  की बात किसने की थी, और कैसे उनके साथ कुर्सी के लालच में उसके साथ डील किया. किसकी ओर से बुलाकर भी थाली खिंची थी. किसने कहा था कि  मर जाऊंगा लेकिन उन लोगों के संग नहीं जाऊंगा. फिर उनके पौर छुए गए. चाचा जी तेजस्वी आपके बच्चे की तरह ही हैं. वो इस बात को भी समझता है कि किसके समयकाल और देखरेख में भारत का सबसे बड़े सृजन घोटाले को अंजाम किया गया. वो कौन लोग थे जो मुज़फ्फरपुर के महापाप' के मेन आरोपी के साथ दावत कर रहे थे.' आगे उनकी ओर से कहा गया कि 'चाचा जी तेजस्वी के पास सूचना की सूची काफी बड़ी है. इन पूरी सूचना के साथ यदि तेजस्वी की ओर से चर्चा कर दी गई तो आप बगले झांकने लगेंगे.'

नीतीश कुमार ने तेजस्वी को बताया था बच्चा
बिते मंगलवार बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से तेजस्वी यादव के ऊपर हमला कियाल गया था. उन्होंने बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव की तरफ देखते हुए कहा था कि 'तुम्हें कुछ नहीं पता है. तुल लोग अभी बच्चा हो.' दरअसल, नीतीश कुमार उस समय विपक्षी दलों और नेताओं को लेकर हमलावर थे. उनके इस बयान को लेकर सियास बवाल मच गया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bihar rjd rohini acharya attacks cm nitish kumar on his statement tejashwi yadav is child
Short Title
Bihar: '..बगले झांकने लगेंगे आप', नीतीश कुमार पर भड़कीं रोहिणी आचार्य, CM ने तेज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitish and Rohini
Date updated
Date published
Home Title

Bihar: '..बगले झांकने लगेंगे आप', नीतीश कुमार पर भड़कीं रोहिणी आचार्य, CM ने तेजस्वी यादव को बताया था बच्चा

Word Count
490
Author Type
Author