बिहार (Bihar) में पिछले कई दिनों से पुलों के गिरने का एक नया दौर सा शुरू हो गया है. पिछले 21 दिनों में 17 पुल गिर चुके हैं. पुलों के ढहने के इस सिलसिले को लेकर खूब सियासत भी हो रही है. पुलों के ढहने को लेकर बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मौजूदा एनडीए सरकार को घेरा है. इस मुद्दे को उठाते हुए शुक्रवार यानी आज सुबह तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्विट्टर पर लिखा है कि 'पुल नहीं भ्रष्टाचार की मीनार गिरी है.'
बिहार में पुल नहीं 𝟏𝟖 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 12, 2024
प्रतिदिन पुल गिरने के मामले में 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 & 𝐖𝐨𝐫𝐬𝐭 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 के मामले में विश्वरिकॉर्ड बनाया है। विगत 𝟑 हफ़्तों में अभी तक सिर्फ़ 𝟏𝟕 ही पुल गिरे है। पुलियों के… pic.twitter.com/Jmc7pRdaxv
लगातार हो रही तेज बारिश से गिर रहे हैं पुल
राज्य में मानसून अपने रंग में आता हुआ दिख रहा है. हालांकि मानसूम अभी अपने पूरे अंदाज में नहीं आई है, फिर भी राज्य में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं. इस हालात से पुल के गिरने का सिलसिला भी तीव्र होता जा रहा है. इसी बीच राज्य में कोसी और गंडक सहित कई बरसाती नदियां में भी जलस्तर बढ़ गया है, और वो उफान पर हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RJD Leader Tejashvi Yadav
Bihar में पुलों के ढहने पर गरमाई सियासत, Tejashwi बोले- 21 दिन में 17 पुल नहीं.. भ्रष्टाचार की मीनार गिरी