बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने वाले हैं. अभी तक दोनों प्रमुख गठबंधन इंडिया अलायंस और एनडीए (NDA) के दल एक साथ चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. इस बीच रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है, जो सियासी दांव पेच समझने के लिहाज से अहम है. लालू यादव (Lalu Yadav) की इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के बड़े नेता नजर नहीं आए. दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और अब राजनीतिक वनवास झेल रहे एलजेपी (LJP) नेता पशुपति पारस जरूर उनकी पार्टी में शामिल हुए थे. कांग्रेस नेताओं की दूरी के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंडिया अलायंस में दरार पड़ गई है या बिहार में गठबंधन में सब ठीक नहीं चल रहा है.
कांग्रेस के नेता लालू की इफ्तार पार्टी से रहे नदारद
लालू यादव की इफ्तार पार्टी में इस बार मीडिया को एंट्री नहीं दी गई थी. इस दावत में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल नहीं हुए जबकि मुस्लिम संगठनों ने हिस्सा लिया है. कुछ दिन पहले नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठनों ने बहिष्कार किया था. लालू की पार्टी में इन संगठनों के शामिल होने को वोट बैंक की राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इसे संकेत माना जा रहा है कि इस बार चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक आरजेडी के साथ ही रहने वाला है. कांग्रेस नेताओं की दूरी से गठबंधन में दरार की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. बता दें कि बिहार की राजनीति में दही चूड़ा भोज और इफ्तार पार्टी के खास मायने होते हैं.
यह भी पढ़ें: 'हैबिटेट पर हमला उतना ही मूर्खतापूर्ण, जितना बटर चिकन...' स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ पर बोले कुणाल कामरा
इधर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी पटना के अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. इसमें एनडीए के सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस दावत में शरीक होने के लिए पहुंचे. पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इन सबके बीच एनडीए के सभी दलों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगला चुनाव बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: मिलिए उस भारतीय से, जिसे एक ट्वीट के कारण 74 रुपये में बेचनी पड़ी 12,000 करोड़ की कंपनी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

लालू यादव की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे कांग्रेस नेता
Bihar Politics: लालू यादव की इफ्तार पार्टी से कांग्रेस नेताओं की दूरी, गठबंधन में पड़ गई है दरार!