भारी बारिश की वजह से बिहार का हाल बेहाल हो गया है. पिछले दो दिनों से हुई बारिश ने राज्य में त्राहिमाम ला दिया है. राज्य के सभी 38 जिलों में जबरदस्त वर्षा हुई है. राज्य में मौजूद 13 जिलों में आज भी भयानक बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की तरफ से इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट जोन घोषित कर दिया है. इन दौरान करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी-तूफान वाली हवा चल सकती है. तेज बारिश की वजह से आकाशिय बिजली गिरने की भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. बिजली गिरने से राज्यभर में 8 लोगों की मृत्यु हुई है.
भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त
चंद दिनों की तेज बारिश से ही राज्य की स्थिति विकराल हो गई है. इस दौरान कई जगह बांध टूटने की भी घटना हुई है. मुजफ्फरपुर में मौजूद मरवन इलाके के रक्सा गांव में कल आधी रात को नहर पर बना एक बांध टूट गया, इससे पूरे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई है. इस घटना से वहां पहले वाले हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.
आकाशिय बिजली से कई मौतें
बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से सचेत कर दिया गया है. मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को तेज बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. पिछले एक दिन के भीतर ठनका गिरने से 8 की मौत हो गई है. इनमें औरंगाबाद में 3, पटना में 3, नवादा में एक और सारण में एक शख्स की मृत्यु हो चुकी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारी बारिश से Bihar का हाल बेहाल, बिजली गिरने से 8 की मौत, कई बांध टूटे, आज भी अलर्ट जारी