बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप और चुनावी यात्राओं के बीच जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भी अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं. इस बीच पीके (PK) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनके पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह सीधे तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ें. बता दें कि तेजस्वी यादव की सीट राघोपुर है. प्रशांत ने कहा कि उनके नाम से पार्टी कार्यकर्ताओं ने राघोपुर के लिए आवेदन किया है. अगर पार्टी चाहेगी, तो वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे. इतना तय है कि बिहार में इस बार मुकाबला एनडीए (NDA) और इंडिया (INDIA) अलायंस के बीच नहीं रहेगा. पीके की पार्टी इसे त्रिकोणीय बना सकती है.
चुनावी सफलता अब तक नहीं मिली प्रशांत किशोर को
चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़कर प्रशांत किशोर ने अब सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने जनसुराज नाम से अपनी पार्टी बनाई है और बिहार में चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है. हालांकि, चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में उनके उम्मीदवार बुरी तरह से हारे थे. उन्होंने तिरहुत स्नातक स्तरीय विधान परिषद चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि, इन हार के बाद भी पीके का हौसला बुलंद है और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पीके अपने प्रचार में तेजस्वी यादव के खिलाफ काफी हमलावर रहते हैं. लालू यादव के शासनकाल और राजनीति में वंशवाद पर भी उनका रुख बेहद आक्रामक रहता है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब विवाद में SP विधायक अबू आजमी से पुलिस करेगी पूछताछ, गिरफ्तारी की तलवार लटकी!
चुनावी रणनीति बनाने के काम में रहे हैं सक्रिय
सक्रिय राजनीति में उतरने से पहले प्रशांत किशोर ने लंबे समय तक पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार की कमान संभाली है. वह आंध्र प्रदेश में वाईएसआर जगन रेड्डी के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम कर चुके हैं. उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के लिए भी चुनावी रणनीति बनाने का काम किया है. अब वह बिहार की राजनीति में उतर गए हैं और उन्होंने अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है. देखना यह है कि उनकी सक्रिय राजनीति में पारी कितनी सफल होती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

तेजस्वी यादव के खलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर का ऐलान, तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव