बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) होने वाले हैं. तेजस्वी यादव के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही हैं. तेजस्वी के एक हालिया बयान पर राजनीति में संग्राम शुरू हो गया है. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिहार यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया था. सीएम नीतीश कुमार की असमर्थता बताती है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस बयान पर राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है.
कर्पूरी ठाकुर से जुड़े कार्यक्रम को लेकर बवाल
भारत रत्न और बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नित्यानंद राय समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे. बाद में उन्होंने समस्तीपुर जाकर अपने राजनीतिक गुरु को श्रद्धांजलि दी थी. इस कार्यक्रम का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी असमर्थता बताती है कि नीतीश कुमार की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उनके इस बयान पर राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें: कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है... गणतंत्र दिवस पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
प्रशांत किशोर भी नीतीश कुमार की सेहत पर उठाते रहे हैं सवाल
पिछले काफी समय से ऐसी चर्चा चल रही है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तबीयत खराब रहती है. प्रशांत किशोर भी इसका दावा कर चुके हैं और उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि नीतीश कुमार अपने मंत्रीमंडल के सभी मंत्रियों के नाम भी नहीं बता सकते हैं. हालांकि, अब तक नीतीश कुमार या जेडीयू की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है. बीजेपी और एनडीए के बाकी सहयोगी दल भी लगातार कह रहे हैं कि बिहार में विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Justice Jagdish Singh Khehar को पद्म विभूषण, तीन तलाक, केरल लव जिहास समेत इन मामलों में दिए ऐतिहासिक फैसले
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया मानसिक तौर पर बीमार, बिहार की राजनीति में सियासी उबाल