बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज हमेशा सुर्खियों में रहा है. लालू यादव के सीएम रहते हुए उनके आवास पर इस भोज की रौनक देखते बनती थी. हालांकि, इस बार आरजेडी (RJD) के चुनिंदा नेताओं को ही बुलाया गया है. भोज के मौके पर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने जो कहा है, वह परिवार के अंदर की दरार को बताने के लिए काफी है. लालू के बाद बेटी मीसा भी कह चुकी है कि नीतीश कुमार आना चाहें, तो उनका स्वागत है. इधर तेजप्रताप ने भोज पर ऐलान किया है कि नीतीश कुमार को वह किसी हाल में घर में घुसने नहीं देंगे. 

लालू के परिवार में सब ठीक नहीं? 
लालू यादव खुद कई बार कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं. बेटी मीसा भारती ने भी पिता की ही बात मीडिया से बातचीत के दौरान दोहराई थी. अब आरजेडी सुप्रीमो के बेटे तेजप्रताप ने इससे उलट बेहद सख्त बयान दिया है. उन्होंने मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज के दौरान कहा, 'नीतीश कुमार को मकर संक्रांति पर न्योता देने का मेरा मन नहीं कर रहा है. चाहे जो हो जाए उनको घर में घुसने नहीं देंगे.'


यह भी पढ़ें: चिराग पासवान के चूड़ा-दही भोज में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, 10 मिनट में ही बिना खाना खाए क्यों लौटे?  


पहले लालू यादव के आवास पर दो दिनों तक मकर संक्रांति का भोज चलता था, लेकिन इस बार उन्होंने सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही न्योता दिया है. सत्ता से दूर होने के बाद धीरे-धीरे लालू के आवास पर होने वाले इस भोज की रौनक भी कम होती गई. 

चिराग पासवान के भोज की भी हो रही चर्चा 
चिराग पासवान ने भी एलजेपी (रामविलास) कार्यालय में भोज का कार्यक्रम रखा था. इसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार सुबह 10 बजे पहुंचे, लेकिन बिना खाए ही 10 मिनट में वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का समय 12 बजे दिया गया था और खुद चिराग भी 12 बजे के बाद ही दफ्तर पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें: Delhi Election: 'दो मुंह वाले सांप सुने थे, अब देख भी रहा हूं', दिल्ली BJP के अध्यक्ष ने क्यों कही ये बात


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bihar politics on dahi chura bhoj lalu yadav son tej pratap Yadav slams nitish kumar rjd jdu chirag paswan
Short Title
लालू के घर में दरार? दही-चूड़ा भोज पर तेजप्रताप का ऐलान 'घर में नहीं घुसने देंगे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tejpratap yadav
Caption

तेजप्रताप यादव की हुंकार, 'नीतीश कुमार को घुसने नहीं देंगे घर में'

Date updated
Date published
Home Title

लालू के घर में दरार? दही-चूड़ा भोज पर तेजप्रताप का ऐलान 'घर में नहीं घुसने देंगे नीतीश कुमार को'
 

Word Count
394
Author Type
Author