लालू यादव की राजनीतिक विरासत के उत्तराधिकारी उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही होंगे. पटना में हुई पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी को आरजेडी (RJD) सुप्रीमो के बराबर अधिकार दिए गए हैं. इसके साथ ही इस पर औपचारिक मुहर भी लग गई है कि पार्टी विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ेगी. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 5 जुलाई को होगा. माना जा रहा है कि औपचारिक तौर पर तेजस्वी को उस दिन लालू अपनी राजनीतिक विरासत सौंप देंगे. इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी का कद बढ़ाए जाने के पीछे कुछ सांकेतिक संदेश भी हैं.
युवाओं को RJD से जोड़ने की कोशिश
बिहार की राजनीति में इस वक्त दो ही युवा चेहरे की चर्चा हो रही है चिराग पासवान और तेजस्वी यादव. चिराग फिलहाल केंद्रीय मंत्री हैं और इस बार विधानसभा चुनाव में उनके उतरने की संभावना नहीं है. ऐसे में तेजस्वी यादव को कमान सौंपकर आरजेडी की कोशिश है कि बिहार के युवा वोटर्स को अपने साथ जोड़ा जा सके. डिप्टी सीएम रहते बिहार सरकार की ओर से हुई नियुक्तियों का श्रेय भी तेजस्वी को ही दिया जाता है. ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि युवाओं के वोट से उन्हें चुनाव में फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 का आयोजन Yogi Adityanath के लिए है मेकओवर का मौका, 5 प्वाइंट में समझें सियासी समीकरण
बागियों के साथ परिवार के सदस्यों को भी संदेश
बिहार चुनाव इसी साल होने वाले हैं और ऐसे वक्त में पार्टी के अंदर बगावत या परिवार के मतभेद सामने आने से कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ सकता है. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बोल अक्सर ही पार्टी के लिए परेशानी बनते रहे हैं. इन सभी स्थितियों से बचने के लिए तेजस्वी यादव को घोषित तौर पर उत्तराधिकारी बना दिया गया है. इसके पीछे एक मंशा यह भी है कि पार्टी एकजुट होकर तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव में उतरे.
नीतीश बनाम तेजस्वी ही रहेगी जंग
नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर लगातार अटकलें चल रही हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाकर आरजेडी जनता को एक युवा और ज्यादा सक्रिय नेता का विकल्प देना चाहती है. एनडीए (NDA) से लड़ने के लिए इंडिया गठबंधन के पास अब अपना सीएम फेस भी है. हालांकि, चुनाव नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि आरजेडी का यह दांव कितना सफल रहा है.
यह भी पढ़ें: PM इंटर्नशिप में कितनी सैलरी मिलती है? यहां से पढ़े लोग नहीं कर सकते आवेदन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

तेजस्वी को CM फेस बना लालू ने दिया बड़ा संदेश
तेजस्वी यादव को लालू ने सौंप दी पूरी विरासत, बिहार चुनाव में कितना कारगार होगा RJD का ये दांव