Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, JD(U) नेताओं की बैठक ने नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि JD(U) की तरफ से अभी इसका औपचारिक ऐलान किया जाना बाकी है. नीतीश कुमार शाम 4 बजे बिहार के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. इसी दौरान वह राजद के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा भी कर सकते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जदयू की बैठक में सभी विधायकों और सांसदों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन करने का फैसला किया. जदयू के सभी नेताओं ने कहा कि वो नीतीश कुमार के साथ हैं. जदयू के नेताओं ने कहा कि वह सभी हर स्थिति में नीतीश कुमार के फैसले के साथ खड़े हैं. सूत्रों ने बताया कि महागठबंधन की बैठक में राजद विधायक, एमएलसी और राज्यसभा सांसद ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया और कहा कि वे उनके साथ हैं. कांग्रेस और वाम दलों के विधायक पहले ही कह चुके हैं कि वे तेजस्वी यादव के साथ हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में भाजपा को लगने वाला है बहुत बड़ा झटका! ये बयान कर रहे इशारा

बिहार में तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम पर जब केंद्र सरकार में मंत्री कौशल किशोर से सवाल किए गए तो उन्होंने वर्तमान हालात पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीतिक स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन बीजेपी ने कभी भी ऐसा कुछ भी शुरू नहीं किया जिससे विवाद पैदा हो या उनके बीच अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो. जद (यू) फैसला ले सकती है लेकिन भाजपा निश्चित रूप से चाहती है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहें. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा चाहेगी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जद (यू), भाजपा और अन्य दलों की सरकार दृढ़ता से काम करती रहे और यह बिहार के साथ-साथ देश के हित में भी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bihar Political Crisis Nitish Kumar breaks alliance with BJP
Short Title
Bihar Political Crisis: बिहार में टूट गया बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन!
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar News
Caption

Bihar News in Hindi

Date updated
Date published
Home Title

Bihar Political Crisis: बिहार में टूट गया बीजेपी-जेडीयू गठबंधन! इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार- सूत्र