डीएनए हिंदी: बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान आया है. उन्होंने शुक्रवार को दावा किया कि नीतीश कुमार एनडीए में नहीं जाएंगे. वह इंडिया गठबंधन में रहेंगे और उसे मजबूत करने का काम करेंगे. अखिलेश का यह बयान उस समय आया जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार जेडीयू-आरजेडी गटबंधन को तोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.

अखिलेश यादप ने कन्नौज के उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र के फकिरपुरा गांव में पीडीए (पिछडा, दलित, अल्पसंख्यक) की चौपाल में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीत के लिए इंडिया गठबंधन मजबूत हो गया है. नीतीश कुमार कहीं नहीं जाएंगे, बल्कि गठबंधन को मजबूत करेंगे. अब कांग्रेस को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. वे ममता बनर्जी को मनाएं और छोटे-छोटे दलों को भी साथ में रखें.

'ममता को मनाए कांग्रेस'
अखिलेश ने कहा कि ममता बनर्जी ने अकेले लड़ने के लिए कहा है, इसलिए कांग्रेस को उन्हें मनाना चाहिए. छोटे दलों को साथ लाने की कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीमएसी) के साथ विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक हैं. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में गठबंधन के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि बहुत मजबूत गठबंधन बन रहा है और यह गठबंधन सीट का नहीं बल्कि जीत का है. यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी, अखिलेश यादव ने कहा, 'जीत सीट बंटवारे की रणनीति का हिस्सा है.' 

ये भी पढ़ें- 'राजनीति में हमेशा दरवाजा बंद नहीं रहता', सियासी घमासान पर बोले सुशील मोदी 


जब उनसे पूछा गया कि वह कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? इस पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘कन्नौज से समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी और यहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगों का सफाया हो जाएगा। ज्ञानवापी सर्वे पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा और कहा कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और वे अपनी विफलता को छिपाने के लिए इसी तरह के कदम उठाएंगे. अखिलेश ने कहा कि यह हमारे भाईचारे और एकता के ताने-बाने को तोड़ने की साजिश है.

'बीजेपी को हराएगा PDA'
उन्‍होंने कहा कि किसान ठगा महसूस कर रहा है, किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है, नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, निराश हैं और सड़कों पर सांड घूम रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं. जनता भाजपा सरकार से परेशान है. जनता ने पीडीए के साथ रहने का मन बना लिया है, पीडीए 90 फीसदी आबादी की आवाज है और ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ही लोकसभा चुनाव में एनडीए (राजग) को हराएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar political crisis Akhilesh Yadav reaction on Nitish Kumar India alliance Mamata Banerjee
Short Title
'NDA में नहीं जाएंगे नीतीश कुमार, INDIA गठबंधन को करेंगे मजबूत', अखिलेश का दावा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो-PTI)
Caption

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'NDA में नहीं जाएंगे नीतीश कुमार, INDIA गठबंधन को करेंगे मजबूत', अखिलेश यादव का दावा
 

Word Count
461
Author Type
Author