डीएनए हिंदी: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर भैंस चोरों ने थानेदार पर फायरिंग कर दी. इस हमले में थानेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान थानेदार की मौत हो गई. आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहनपुर ओपी क्षेत्र में कुछ दिनों से भैंस चोर गिरोह को लेकर खबरें आ रही थी. चोर पिकअप के जरिए लगातार ओपी क्षेत्र में भैंस चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. थाने में हुई कई शिकायत के आधार पर पुलिस चोर गिरोह को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई थी. ऐसे में बीती रात थानेदार पुलिस टीम के साथ मवेशी तस्करी की सूचना पर गिरोह को पकड़ने पहुंची थी.
यह भी पढ़ें- लाल किले से क्या-क्या बोले पीएम मोदी, पढ़ें स्वतंत्रता दिवस का पूरा भाषण
बदमाशों ने थानेदार को मारी गोली
गिरोह पकड़ने पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने अटैक कर दिया. इस दौरान थानेदार को बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद उन्हें बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें पटना के अस्पताल भेज दिया गया. इलाज के दौरान ही थानेदार की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने लाल किले पर किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस का जश्न शुरू
पुलिस ने दिया ऐसा बयान
इस मामले को लेकर समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पिछले सप्ताह से ही मोहनपुर ओपी क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटना में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था. ऐसे में सोमवार की मध्य रात्रि के बाद छापेमारी के दौरान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पास बदमाशों ने थानेदार को गोली मारी, गोली सीधा उनके आंख के पास लग गई थी. जानकारी के लिए बता दें की घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
भैंस चोरों ने की थानेदार की हत्या, रास्ता रोकने पर बिहार पुलिस के ऊपर किया हमला