बिहार (Bihar) में शराबबंदी के बाद भी अवैध तरीके से शराब की खरीद-बिक्री और तस्करी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. होली से पहले सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर पुलिस प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रेड डाल रही है. इन सबके बीच नालंदा जिले में हई पुलिस रेड में टैंकर से 101 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. शराब तस्करों की करतूत देखकर आम लोगों को पुष्पा फिल्म में चंदन तस्करी के लिए आजमाए जाने वाले नायाब तरीके याद आ रहे हैं. पुलिस की नजर से बचने के लिए विदेशी शराब की बोतलों को एक टैंकर में भरकर ले जाया जा रहा था. त्योहारों के मौसम में प्रदेश में शराब तस्करी की घटनाएं बढ़ जाती हैं.

तेल टैंकर के अंदर निकला शराब का जखीरा 

बिहार के नालंदा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड डाली थी. टैंकर को जब तलाशी के लिए रोका गया, तो ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पुलिस ने जब जांच की, तो अंदर से शराब का जखीरा बरामद हुआ है. कुल 101 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. इसमें रॉयल स्टैग ब्रांड की 375 एमएल की 222 बोतलें (83.25 लीटर) भी मिली हैं. इसके अलावा,इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 375 एमएल की 48 बोतलें (18 लीटर) बरामद की गई हैं. पुलिस क्षेत्र के दूसरे हिस्सों में भी रेड डाल रही है. बिहार पुलिस के एक्शन के बाद से प्रदेश के शराब तस्करों में हड़कंप का माहौल है. बता दें कि होली और दिवाली जैसे त्योहार के दौरान शराब की तस्करी बढ़ जाती है. 


यह भी पढ़ें: ठेकेदार ने मां की मजदूरी खाई, पूछा- तुम कलेक्टर हो क्या...और दिव्यांग बेटा भूखे पेट तैयारी कर बन गया IAS अधिकारी  


शराब तस्करी के लिए गैंग आजमा रहे नए-नए तरीके 

होली के दौरान बिहार में शराब तस्करी की घटनाओं में इजाफा की आशंका देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है. वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई है और चेकपोस्ट पर भी टीमें तैनात की गई हैं. हालांकि, पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्कर भी एक से बढ़कर एक नए तरीके आजमा रहे हैं. टैंकर में शराब भरकर ले जाने के अलावा दूसरे तरीके भी शराब तस्करी करने वाले गैंग आजमाते रहते हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bihar police conducts major raid before Holi 101 litres of foreign liquor recovered from tanker in Nalanda
Short Title
Bihar News: होली से पहले बिहार पुलिस की बड़ी छापेमारी, टैंकर से बरामद की गई 101
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Police Raid
Caption

बिहार पुलिस की शराब तस्करों पर बड़ी रेड 

Date updated
Date published
Home Title

Bihar News: होली से पहले बिहार पुलिस की बड़ी छापेमारी, टैंकर से बरामद की गई 101 लीटर विदेशी शराब 
 

Word Count
380
Author Type
Author