बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी और एनडीए (NDA) के बाकी सहयोगियों को बड़ा संदेश दे दिया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने बिहार में रोड शो किया और उनकी गाड़ी में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही थे. इसके अलावा, उन्होंने नीतीश की तारीफ करते हुए उन्हें प्रदेश का लाडला सीएम भी बताया. पीएम के इस कदम के बड़े राजनीतिक मायने हैं. उन्होंने सहयोगी चिराग पासवान ही नहीं अपनी पार्टी में भी मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पाल रहे नेताओं को स्पष्ट संदेश दे दिया है.
NDA का चेहरा होंगे नीतीश कुमार
बीजेपी के सभी नेता और सहयोगी चिराग पासवान भी कई बार दोहरा चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. हालांकि, नीतीश के स्वास्थ्य और उम्र को देखकर बीजेपी के अंदर भी कई बड़े नेता अपने लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने खुले मंच से नीतीश पर भरोसा जताते हुए उन्हें लाडला सीएम कहा है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश भी दे दिया है कि राज्य में चुनाव एकजुट होकर ही लड़ा जाना चाहिए और यहां निजी महत्वाकांक्षाओं की जगह नहीं है.
यह भी पढ़ें: सदन में फूट-फूटकर रोने लगे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष, जानिए किस विवाद से हुए आहत, Video
लालू यादव और RJD के लिए संकेत?
पिछले कुछ समय से लालू यादव और उनका पूरा परिवार नीतीश कुमार को मनाने में जुटा नजर आ रहा है. खुद लालू यादव कई बार कह चुके हैं कि अगर वह लौटना चाहें, तो उनके लिए दरवाजे कभी बंद नहीं हुए हैं. तेजस्वी यादव कई बार आरोप लगा चुके हैं कि पीएम मोदी और बीजेपी नीतीश कुमार और बिहार का अपमान करते हैं. ऐसे में पीएम ने विरोधियों को गठबंधन की एकजुटता के साथ नीतीश के कद और महत्व को बता दिया है. प्रदेश में इसी साल चुनाव होने वाले हैं और एनडीए के साथ इंडिया गठबंधन के लिए भी यह अग्निपरीक्षा की तरह है.
यह भी पढ़ें: कौन है सज्जन कुमार, क्यों हुए थे सिख विरोधी दंगे, क्या है वो केस जिसमें 41 साल बाद मिली है उसे उम्र कैद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नीतीश कुमार के साथ PM Modi
नीतीश कुमार को लाडला CM बता PM Modi का एक तीर से कई निशान, चिराग पासवान और BJP दोनों को साधा