Arrah News: बिहार के पटना जिले में 1 साल पहले हुए चर्चित बालू कारोबारी देवराज यादव उर्फ लालू हत्याकांड से जुड़ा एक आरोपी राम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकॉल गांव स्थित ITI के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम से पता चला कि युवक के सिर में करीब से गोली मारी गई थी.
क्या है पूरा मामला?
राम सिंह, जो संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव का निवासी था. बालू घाट पर ट्रक लोड करने का काम करता था. उसके पिता बलिराम सिंह ने बताया कि रविवार की रात उनका बेटा खाना खाकर तीर्थकॉल गांव स्थित बालू घाट पर काम करने गया था. रात में उसके साथ फोन पर बात हुई थी और उसने जल्दी घर आने की बात कही थी. इसके बाद सोमवार सुबह बकरी चराने वालों ने उसकी लाश देखी और इस सूचना के बाद पुलिस और परिवारवाले मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- मणिपुर में असम के आधार कार्ड के साथ पकड़े गए 29 बांग्लादेशी, CM बीरेन सिंह का दावा
पुलिस कर रही जांच
पिता बलिराम सिंह ने बताया कि गांव में एक बुलेट बाइक चोरी हुई थी और उनके बेटे पर उस चोरी का झूठा आरोप लगाया जा रहा था. वे अब यह सवाल उठा रहे हैं कि उनकी हत्या किसने और क्यों की. इस मामले में ASP परिचय कुमार ने बताया कि पिछले साल 6 नवंबर को पटना में हुए देवराज यादव हत्याकांड में राम सिंह एक आरोपी था. रानी तालाब थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और पुलिस अब इस हत्या की जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खूंखार आरोपी का खेल खत्म! चर्चित कारोबारी की हत्या करने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या