Patna Crime: बिहार के पटना से एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने आत्महत्या कर लिया. उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने काफी कुछ कहा. उसने कहा कि वह बहुत परेशान हो चुकी है. अब उससे सहा नहीं जाता है. यह घटना पटना के कृष्णापुरी थाना क्षेत्र का है. वहीं मृत महिला की पहचान अमन कुमार की पत्नी दामिनी ऊर्फ डॉली कुमारी (26) के रूप हुई है.
फांसी लगाकर दी जान
जानकारी के मुताबिक, पटना में 11 नवंबर को सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की एक विवाहित महिला ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली है. वहीं थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दामिनी उर्फ डॉली ने खुदकुशी के पहले एक वीडियो बनाया उसमें वह अपनी बहन से कहती है कि मैं अब जीना नहीं चाहती हूं, इसलिए सुसाइड कर रही हूं. वहीं उसने यह भी कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो अपने जीजू के खिलाफ केस मत करना. ये ही मेरी आखिरी इच्छा है. अगर उन्हें मुझसे थोड़ा भी प्यार होगा तो वह बटी को अपने पास रखेंगे.
ये भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन पर SC का बड़ा फैसला, कहा- सरकारी ताकत का दुरुपयोग न हो
पुलिस कर जांच
पुलिस के आगे बताया कि विवाहित महिला की दो साल की बेटी है जो दिव्यांग है. वो उसे पालने में असमर्थ थी. वहीं दामिनी के पति भागलपुर में रहते हैं. थाना अध्यक्ष ने बताया कि फोरेंसिक की टीम पूरे घटना की जांच में लगी हुई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2 साल की दिव्यांग बेटी को नहीं संभाल पा रही थी मां, वीडियो में दिल का हाल कह की आत्महत्या