बिहार के मुजफ्परपुर में पुलिस ने कुख्यात शूटर गोविंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. मुशहरी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान गोविंद शर्मा और उसके साथी को पकड़ा है. पुलिस ने उनके पास से एक विदेशी ऑटोमैटिक पिस्टल, 2 मैगजीन और 74 जिंदा कारतूस बरामद किया है. बता दें गोविंद पर पूर्व मेयर समीर कुमार और प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत कई लोगों की हत्या का आरोप है.
पकड़ा गया आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्परपुर के मुशहरी थाना इलाके में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक कार को रोका गया, जिसमें गोविंद कुमार शर्मा और नीतीश कुमार थे, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पूर्व मेयर की हत्या का आरोप
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी पर मुजफ्परपुर के पूरव मेयर समीर कुमार, प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही व उनके तीन बॉडीगार्ड की हत्या का आरोप है. सितंबर, 2018 में बाइक सवार हमलावरों ने एके-47 से उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद 2023 में तोष शाही हत्याकांड में भी गोविंद शर्मा का नाम सामने आया था. इन सबके अलावा गोविंद पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar News: 10 लाख की विदेशी पिस्टल के साथ पूर्व मेयर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 मैगजीन के 74 कारतूस बरामद