डीएनए हिंदी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़े जाने संबंधित बयान देने के बाहर बिहार अटकलों का बाजार गर्म है. कई नेता दावा कर रहे हैं कि आने वाले समय में नीतीश कुमार अपनी पार्टी का विलय लालू यादव की पार्टी राजद में कर सकते हैं. इस सवाल पर जदयू की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.

उपेंद्र कुशवाहा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि जदयू और राजद के बीच विलय को लेकर कोई बात नहीं हो रही है. लोगों को यह सोचना चाहिए कि ऐसा कैसे हो सकता है. जदयू का मर्जर आत्मघाती साबित होगा. क्या सियासत में कोई आत्मघाती कदम उठाता है? उन्होंने आगे कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. जदयू और राजद का मर्जर नहीं होगा.

क्यों लगाए जा रहे विलय के कयास?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक बार फिर इस बात का संकेत दिए थे कि वह प्रदेश की कमान राजद के युवा नेता तथा राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं. सत्तारूढ़ महागठबंधन के विधायकों की हुई बैठक से निकले नेताओं ने इस बारे में जानकारी दी. इस दौरान जनता दल (यू) प्रमुख ने एक बार फिर इस बात से इंकार किया कि वह अगले लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

पढ़ें- Twitter पर क्यों ट्रेंड कर रहा '#कटिहार_नरसंहार'? तेजस्वी से नाराजगी जता रहा यादव समुदाय

हालंकि, उन्होंने कहा कि "एकजुट विपक्ष" 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी को हरा सकता है. सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे भाकपा (माले) लिबरेशन के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा, "मुख्यमंत्री ने तेजस्वी जी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह भविष्य के नेता हैं, जिनके नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा."

पढ़ें- अंग्रेजी सिखाते-सिखाते 50 साल के टीचर ने पढ़े LOVE के अक्षर, 20 की स्टूडेंट से रचाई शादी

उन्होंने यह भी कहा, "हमारा विचार है कि इससे महागठबंधन को लाभ होगा, जो भाजपा के प्रतिनिधित्व वाली सांप्रदायिक ताकतों से लड़ रहा है. तेजस्वी जी एक युवा और ऊर्जावान नेता हैं." नीतीश कुमार के विश्वस्त सहयोगी तथा राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, "मुख्यमंत्री कुछ समय से कहते आ रहे हैं कि भविष्य तेजस्वी जी और उनके जैसे युवाओं का है. उन्होंने ऐसा कल नालंदा में भी कहा था, जहां मैं मौजूद था. उन्होंने आज फिर इसे दोहराया."

पढ़ें- मां की मौत के बाद आपस में भिड़े दो भाई, एक मुस्लिम तो दूसरा हिंदू रिवाज से करना चाहता था मां का अंतिम संस्कार

इनपुट- ANI / भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar News RJD JDU Merger ruled out by Upendra Kushwaha after Nitish Kumar Statement
Short Title
क्या राजद में हो जाएगा जदयू का विलय? नीतीश के बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कही
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Upendra Kushwaha
Caption

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू और राजद का मर्जर नहीं होगा.

Date updated
Date published
Home Title

क्या राजद में हो जाएगा जदयू का विलय? नीतीश के बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कही बड़ी बात