डीएनए हिंदी: बिहार में थोड़ी देर में महागठबंधन की सरकार सत्ता अपने हाथों में ले लेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनने पर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पीके ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि उम्मीद करते हैं कि अब बिहार में राजनीतिक स्थिरता लौट आएगी. नीतीश कुमार ने कहा है कि वह एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वह बिहार के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो कल हुआ या जो हो रहा है. 10 साल में ये छठी बार सरकार बनाई जा रही है. मेरी आशा है कि कम से कम अब राज्य में राजनीतिक स्थिरता लौटे.

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग उम्मीद करेंगे कि यह नया गठबंधन कायम रहे और इसकी प्राथमिकताएं लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप होनी चाहिए. यह देखने की जरूरत है कि नई सरकार पिछली सरकार से बेहतर काम करेगी या नहीं. तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में सबसे बड़ी पार्टी के नेता हैं और संभवत: वे इस नए गठबंधन को चलाने में अहम भूमिका निभाएंगे. जनता देख सकेगी कि वह इस नई सरकार में कैसे काम करते हैं.

पढ़ें- नीतीश सरकार में होगा एक ही डिप्टी सीएम, इन चेहरों को बनाया जा सकता है मंत्री

प्रशांत किशोर से जब सवाल किया गया कि क्या बिहार में हुआ उलटफेर राष्ट्रीय राजनीति में भी कोई बदलाव लाएगा तो उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि बिहार में नवीनतम राजनीतिक घटनाक्रम राज्य के लिए विशिष्ट हैं. मुझे नहीं लगता कि यह देश में राष्ट्रीय स्तर पर वैकल्पिक विपक्ष बनाने के विचार से किया गया है."

पढ़ें- महाराष्ट्र के 'जख्मों' पर विपक्ष के लिए 'मरहम' का काम करेगा बिहार का सत्ता परिवर्तन!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bihar News Prashant Kishore on Nitish Kumar U Turn
Short Title
Bihar News: नीतीश को 'पलटूराम' कहे बिना PK ने कह दी बड़ी बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रशांत किशोर. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

प्रशांत किशोर. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Bihar News: नीतीश को 'पलटूराम' कहे बिना PK ने कह दी बड़ी बात