Bihar Crime News: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में पुलिस ने एक भिखारी महिला के घर से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस को संदेह था कि महिला चोरी की घटनाओं में संलिप्त है, जिसके बाद छापेमारी की गई. महिला के पास से 12 मोबाइल, चांदी और सोने के आभूषण, नेपाली, अफगानी और कुवैती चांदी के सिक्के तथा एक ईस्ट इंडिया कंपनी का सिक्का भी मिला. इसके अलावा, घर से एक नई केटीएम बाइक भी जब्त की गई. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और फरार दामाद की तलाश जारी है.
विदेशी सिक्कों और चोरी के सामान की जांच जारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला चोरी के सामान अपने घर में छिपाकर रखती है. इस पर जब छापा मारा गया तो पुलिस को कीमती आभूषण और विदेशी सिक्के मिले, जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला गांव में मच्छरदानी बेचने और भीख मांगने के बहाने घरों की रेकी करती थी, फिर अपने दामाद को लोकेशन बताकर चोरी करवाती थी.
दामाद फरार, पुलिस कर रही तलाश
पुलिस ने महिला नीलम देवी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका दामाद चुटुक लाल फरार है. पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से पूरे चोरी गैंग का पर्दाफाश हो सकता है. घटना का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महिला संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिख रही थी. जिसके बाद इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.
- Log in to post comments

Bihar Muzaffarpur Crime News
भीख मांगने की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल, भिखारी के घर पुलिस छापेमारी में मिले सामान देख लोगों के उड़े होश