बिहार के मोकामा में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस बार गोलीबारी सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर की गई, जिसके बाद से पूरा इलाका में अफार-तफरी मच गई है. मुकेश के घर के पास से कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं. मुकेश ने सोनू-मोनू गैंग पर फायरिंग का आरोप लगाया है. ये गोलीबारी की घटना 24 जनवरी को सुबह करीब 5 बजे हुई.
सोनू-मोनू गैंग पर लगा आरोप
बिहार के नौरंगा में एक दिन पहले बाहुबली अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग की घटना हुई थी.
इशके बाद अगले ही दिन 24 जनवरी को मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव के पास डुमरा में हुई. घटनास्थल से कारतूस के खोखे मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, सोनू ने मुकेश पर पैसा गबन का आरोप लगाया था. वहीं, अनंत सिंह ने सोनू-मोनू गैंग पर मुकेश के साथ मारपीट और उसके घर में ताला लगाने का आरोप था. दोनों के बीच पहली बार फायरिंग मुकेश को लकेर ही हुई थी.
ये भी पढ़ें-Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में नशे में धुत नजर आए पुलिसकर्मी, जमकर लगाए ठुमके, 3 गिरफ्तार
एक दिन पहले हुई गोलीबारी में अनंत सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इस हमले में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 70-80 राउंड गोलियां चली थीं. इस वारदात में अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लगी थी. हालांकि, एकआईआर दर्ज करवाने के बाद भी अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar News: अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच जहां हुआ था पंगा, एक दिन बाद वहां फिर हुई फायरिंग