BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना समेत पूरे बिहार में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच, चर्चित शिक्षक खान सर एक बार फिर छात्रों के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि री-एग्जाम नहीं हुआ, तो इसका राजनीतिक असर आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा.
पटना में निकाला गया प्रदर्शन मार्च
सोमवार को पटना में खान सर ने छात्रों के साथ एक विरोध मार्च निकाला. उन्होंने कहा, 'सभी को पता है कि परीक्षा में धांधली हुई है. सरकार जितनी जल्दी यह स्वीकार कर ले, उतना ही उसके लिए बेहतर होगा. हम यह लड़ाई बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.'
VIDEO | Faisal Khan, popularly known as Khan Sir leads a protest in support of BPSC students in Patna, Bihar. Here's what he said:
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
"Government will benefit the most from re-exam. The demand for re-exam is not wrong."
(Full video available on PTI Videos-… pic.twitter.com/W8zkwyC8Dm
खान सर ने आगे कहा कि सरकार के लिए भी री-एग्जाम कराना फायदेमंद होगा. इससे न केवल छात्रों का गुस्सा शांत होगा, बल्कि चुनावी समय में सरकार को भी किसी बड़े विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि छात्रों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती न की जाए.
भ्रष्टाचार और धांधली के आरोप
खान सर ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, 'इसमें हजारों करोड़ रुपये का खेल हुआ है. हम सरकार से मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की जांच ईडी या सीबीआई से कराई जाए. जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक यह लड़ाई खत्म नहीं होगी. शिक्षा माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Khan Sir BPSC Student Protest
BPSC परीक्षा विवाद पर एक बार फिर गरजे खान सर, छात्रों के हक के लिए कर दिया ये बड़ा ऐलान