बिहार के बक्सर जिले के धनसोड़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां पति-पत्नी के 23 साल पुराने विवाद ने खूनी रूप ले लिया. गुस्साए पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर महिला को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि गफूर और उसकी पत्नी के बीच 23 साल से विवाद चल रहा है. इतने सालों बाद जब पत्नी मायके से ससुराल लौटी, तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा करते हुए गफूर ने गुस्से में पत्नी पर गोली चला दी. आरोपी का कहना है कि जब वो ससुराल गया था तो उसकी किसी ने इज्जत नहीं की थी.
मामले में पुलिस ने गफूर को गिरफ्तार कर लिया है. गफूर और उसकी बीवी के 6 बच्चे हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच ससुराल में खारिरदारी न होने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. सदर अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो गोली पेट में लगी है, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Bihar: मायके से ससुराल लौटी पत्नी को मारी गोली, 23 साल से चल रहे विवाद पर जान लेने की कोशिश