बिहार के आरा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां चार साल पहले एक महिला को दहेज हत्या के मामले में मृत घोषित कर दिया गया था. इस मामले में महिला के पति और उसके ससुर ने 4 साल तक जेल काटी, लेकिन अब वो जिंदा मिली है. साथ ही महिला ने दूसरी शादी भी कर ली है. पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, इस महिला की शादी बहुआरा छपरा में हुई थी. महिला पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके चली गई, लेकिन वहां भी उसकी परेशानियां कम नहीं हुईं. महिला ने अपने पिता पर उसके साथ गलत संबंध बनाने का आरोप लगाया. इसके बाद मिला ने आत्महत्या का प्रयास किया और आरा स्टेशन पहुंची. कुछ दिनों बाद पिता ने महिला की गुमशुदगी और हत्या के मामले में कोस दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस को सोन नदी के किनारे एक सड़ी लाश मिली. पिता ने उस लाश की पहचान अपनी बेटी के रूप में की.
ये भी पढ़ें-PM Modi के वाराणसी दौरे से पहले शहर में लगे उनके होर्डिंग्स, पोस्टर में दिखे 10 हाथ, बताया युगपुरुष
महिला ने बताया सच
लाश मिलने के बाद पुलिस ने महिला के पहले पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया. बाद में अचानक 4 साल बाद महिला जिंदा मिली. महिला का कहना है कि पहला पति उसे खूब मारता था, जिससे तंग आकर वो मायके चली गई थी. इसके बाद पिता ने भी जब गलत संबंध बनाने की कोशिश की तो उसने आत्महत्या करने की सोची. महिला को बचाने वाला व्यक्ति उसे अपने घर ले गया. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और उनके दो बच्चे भी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar News: पत्नी की हत्या के केस में पति ने काटी जेल, 4 साल बाद मिली जिंदा, जान बचाने वाले से रचाई शादी