कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है पर इसके बाद भी पुलिसकर्मी ही नशे में चूर दिखाई दे रहे हैं. बिहार के सारण में पुलिसकर्मी ही नशे में चूर होकर डांस करते नजर आए, जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला सारण जिले के मशरक उत्पाद पुलिस थाने का है जहां थाने में शराब पीकर मौज करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को अरेस्ट किया गया है.
डीएसपी ने दी जानकारी
इस घटना को लेकर सारण की डीएसपी बसंती टोपो ने बताया कि बुधवार रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मशरक उत्पाद पुलिस थाने में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को डांस प्रोग्राम देखते हुए शराब के नशे में पाया गया. जानकारी के अनुसार इनके पास से पांच लीटर भारत निर्मित विदेशी शराब (IMFL) भी बरामद की गई.
ये भी पढ़ें-लखनऊ में देर रात भीषण सड़क हादसा, ट्रक और 2 कारों की टक्कर, 4 की मौत, 7 घायल
गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि शराब पीकर थाने में डांस करने के मामले में छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तीन के लिए तलाशी अभियान जारी है.
2016 में हुई थी शराबबंदी
बता दें कि बिहार में 2016 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था. इसके बावजूद भी शराब की बिक्री और लोगों को इसका सेवन करते पकड़ा जाता है. फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में नशे में धुत नजर आए पुलिसकर्मी, जमकर लगाए ठुमके, 3 गिरफ्तार