बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सेहत को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. इसी बीच, उनके बेटे निशांत ने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और चुनाव के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने खुद की राजनीति में एंट्री पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया.
पिता के लिए वोट मांग चुका हूं, इस बार भी कर रहा हूं
दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे निशांत से जब उनके पिता की सेहत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे पिता 100 प्रतिशत फिट हैं. वे पहले की तरह पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं.' उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस चुनाव में भी नीतीश कुमार को वोट दें, ताकि प्रदेश का विकास बाधित न हो.'
राजनीति में एंट्री पर साधी चुप्पी
बीते कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि निशांत जद(यू) में शामिल हो सकते हैं और हरनौत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. यह वही सीट है जहां से नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, जब इस बारे में पत्रकारों ने सवाल किया तो निशांत बिना जवाब दिए ही वहां से निकल गए.
तेजस्वी के सवालों पर करारा जवाब
राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर सवाल खड़े किए थे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निशांत ने कहा, 'ऐसी सभी बातें सिर्फ अफवाहें हैं. मेरे पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं.'
क्या जद(यू) में आएंगे निशांत?
नीतीश कुमार के बाद जद(यू) में कोई स्पष्ट उत्तराधिकारी नहीं है, ऐसे में यह चर्चा तेज है कि निशांत जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं. हालांकि, अभी तक उन्होंने खुद इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bihar CM Nitish Kumar Son
CM नीतीश कुमार की सेहत पर बेटे निशांत का बड़ा अपडेट, राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर क्या बोले?