बिहार के आरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक बहन की शादी की खुशियों में मातम छा गया. दरअसल, यहां एक दुल्हन का बड़ा आई उसकी शादी में शामिल होने के लिए बाइक से विवाह स्थल जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घटना में युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चार बदमाशों ने घेरकर मारी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, करनापुर थाना श्रेत्र के ईस्वरपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा अपनी छोटी बहन किम्मी की शादी में शामिल होने के लिए विवाह स्थल पर जा रहा था. इस दौरान उसके चाचा भी उसके साथ थे. तभी अचानक बस स्टैंड के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-Delhi School Closed: खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिल्ली का वायु प्रदूषण, 10-12वीं छोड़कर सभी स्कूल बंद
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक के चाचा उसे आरा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जांच के दैरान डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा नागेंद्र सिंह ने बताया कि कि देर शाम वे और उनका भतीजा राज सिंह दोनों बुलेट से अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने बिहिया लॉज जा रहे थे. इसी दौरान चार बदमाशों ने उसे गोली मार दी. बताया गया कि उन्हें पूरा विवाद तो नहीं पता, लेकिन स्कूल के दिनों में उनके भतीजे राज सिंह का साकेत से कुछ विवाद हुआ था संभवता इसी कारण उसने उसे गोली मार दी हो.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: शादी की खुशियों में लगा ग्रहण, बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, बदमाशों ने गोली से किया छलनी