बिहार (Bihar) के हाजीपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को 'प्रेग्नेंट ' मानते हुए मैटरनिटी लीव दे दी. यह घटना वैशाली जिले के महुआ प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में तैनात बीपीएससी (BPSC) शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह से जुड़ी है. विभाग की गलती के कारण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उन्हें मैटरनिटी लीव पर दिखाया गया, जो आमतौर पर केवल महिला शिक्षकों के लिए होती है.
कैसे हुई यह गलती?
दरअसल, शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर तकनीकी गड़बड़ी के चलते जितेंद्र कुमार सिंह को गर्भवती मान लिया गया और उन्हें आधिकारिक तौर पर छुट्टी प्रदान कर दी गई. विभागीय अधिकारियों ने इस चूक को स्वीकार किया है. प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि यह पोर्टल की त्रुटि है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.
मजाक का माहौल
यह खबर सामने आते ही शिक्षकों और आम जनता के बीच चर्चा का विषय बन गई है. जहां कुछ शिक्षक इसे विभाग की लापरवाही मानकर गुस्सा जता रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोग इसे हंसी-मजाक का जरिया बना रहे हैं.
ऐसे मामलों से शिक्षा विभाग की साख पर असर
बिहार शिक्षा विभाग पहले भी कई चौंकाने वाली खबरों के कारण सुर्खियों में रहा है. लेकिन इस बार की यह घटना शिक्षा विभाग के कामकाज पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिहार में शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा, पुरुष शिक्षक को मिली मैटरनिटी लीव, पढ़ें पूरी कहानी