बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां जमीन विवाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे जिंदा जला दिया गया. मृतक की पहचान सुधीर दुबे के नाम से हुई है. दरअसल, युवक की भाभी ने अपने बेटे और अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले तो देवर को पोल से बांधा और फिर सभी ने उसे जमकर पीटा. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसके शरीर पर थिनर डालकर आग लगा दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के पीछे से अधजले शव को बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के सिर में गहरे जख्म के निशान थे. मामले में सुधीर के पिता रामचंद्र दुबे ने शुक्रवार को बेटे की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने हत्या का आरोप अपने ही बड़े बेटे संजीव दुबे की पत्नी नीतू देवी समेत अन्य लोगों पर लगाया है.
ये भी पढ़ें- UP News: पति ने काटे पत्नी के होंठ, लगे 16 टांके, बोल न सकी तो लिखकर दर्ज कराई शिकायत
पुलिस ने दी जानकारी
मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद में भाभी और उसके बेटे ने अन्य लोगों के साथ मिलकर सुधीर की हत्या कर दी. मौके की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar News: जमीन विवाद के चलते भाभी ने देवर को पोल से बांधकर पीटा, फिर जिंदा जलाया