बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. आज शाम 4 बजे राज्यपाल नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इससे ठीक पहले बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि वह एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब दिलीप जायसवाल सिर्फ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे.
आज होगा कैबिनेट का विस्तार
बता दें, बिहार कैबिनेट विस्तार के लिए बीजेपी कोटे से विधायकों की फाइनल लिस्ट सीएम नीतीश कुमार को दे दी गयी है. बिहार के डिप्टी सीएम आज सुबह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार आज शाम 4 बजे हो सकता है, जिसमें बीजेपी के कोटे से चार मंत्री शपथ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर होगा महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान, सरकार के सामने होंगी ये चुनौतियां
लिस्ट में इन मंत्रियों के नाम
नीतीश कैबिनेट विस्तार के दौरान जिन विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है, उस लिस्ट में संजय सरावगी , राजू सिंह, अवधेश पटेल , जीवेश मिश्रा या अनिल शर्मा, तार किशोर प्रसाद या पवन जायसवाल का नाम शामिल है. सूत्रों की मानें तो चुनावी साल के इस पहले कैबिनेट विस्तार में जेडीयू के कोटे से कोई भी मंत्री नहीं बनाया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bihar News: नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, लिस्ट में इन मंत्रियों का नाम शामिल