डीएनए हिंदी: बिहार के कैमूर गांव में दिवाली के अगले ही दिन मातम पसर गया है. एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक बच्चों में 3 सगी बहनें शामिल हैं और सब बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे जिस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. यह हादसा करमचट थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव में फकीराना तालाब में हुआ है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि तालाब में नहाने के दौरान बच्चे गहरे हिस्से में चले गए थे जिस वजह से यह हादसा हुआ है. पांचों बच्चे आपस में चचेरे-फुफेरे भाई बहन थे और तीन बच्चियां सगी बहनें थी. हादसे के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसे के शिकार हुए बच्चों में से 3 बच्चियां बिहार के धवपोखर गांव के रहने वाले सुशील राम की हैं. सुशील की 12 वर्षीय अनु प्रिया, 10 वर्षीय अंशु प्रिया और 8 साल की बेटी मधु की जान इस दुखद हादसे में चली गई है. सुशील राम के छोटे भाई सुनील राम की 4 साल के बेटी अपूर्वा और बहन के चार साल के बेटे की भी डूबने से मौत हो गई है. बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद लोग भी पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश की थी. इस घटना में लोगों की मदद से तीन बच्चों को डूबने से बचा लिया गया.
यह भी पढ़ें: ISI ने निकाली बंपर भर्ती, 2 लाख से ज्यादा सैलरी, युवा जमकर कर रहे अप्लाई
कुछ ही घंटे में परिवार ने खो दिए 5 मासूम
स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के पास ही तालाब है जहां बच्चे अक्सर खेलने जाते थे. दिवाली की अगली सुबह बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे लेकिन कुछ ही घंटे में उनकी लाश वापस लौटी. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. खेलते हुए बच्चे पानी के गहरे हिस्से की ओर चले गए और काफी कम उम्र के होने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने घटना के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: कन्हैयालाल हत्याकांड राजस्थान में बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक, गहलोत दे रहे सफाई?
गांव वालों ने 3 बच्चों को डूबने से बचाया
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चे खेल-कूद रहे थे और कुछ देर पहले ही अपने खेत पर पिता और बाकी रिश्तेदारों को खाना देकर आए थे. रास्ते में तालाब में नहाने के लिए उतर गए और गहरे हिस्से में चले गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों पानी में कूदे और घटना में 3 और बच्चों को बचा लिया गया है. दूसरी ओर परिवार के सदस्य सदमे में हैं और कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है. गांव में भी इस दुख की वजह से हर ओर मातम जैसा माहौल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार के इस गांव में पसरा मातम, डूबने से एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत