बिहार के मुजफ्परपुर से एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है. यहां नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने घर से भागकर शादी कर ली. इसके बाद लड़की गर्भवती हो गई. जानकारी के अनुसार, रविवार को गर्भवती प्रेमिका ने चीख चीख कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. उसने कहा कि मैं अपने प्रेमी के साथ नही रहूंगी तो मर जाऊंगी. मुझे उसी के साथ जीना है. लड़की ने अपनी मां पर आरोप लगाया कि मेरी मां मुझे तेजाब से जलाने की धमकी दे रही है, मैं अपने घर नहीं जाऊंगी.
कैसे हुई दोनों की मुलाकात
सिकंदरपुर में एक दुकान में काम करने वाले 16 साल के लड़के और उस रास्ते से स्कूल जाने वाली 17 साल की लड़की को एक दूसरे से प्यार हो गया. लड़की दसवीं कक्षा में पढ़ती थी और वो हर रोज लड़के के दुकान से कुछ न कुछ सामान खरीदती थी. देखते ही देखते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और उन दोनों ने भागकर शादी रचा ली.
लड़की हुई गर्भवती
इस पूरी घटना के बाद लड़की के परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने लड़की को समस्तीपुर से बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया था. लेकिन कुछ दिन बाद लड़की फिर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. इसके बाद दोनों परिवार के बीच जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़का वहां से फरार हो गया. लड़की ने बताया कि वो तीन महीने से गर्भवती है.
मामले में लड़की की मां ने कहा है कि वो कोर्ट जाएगी और अपनी बेटी को वापस लाकर रहेगी. वहीं, लड़की अपने घर जाने को बिल्कुल तैयार नहीं है. हालांकि, लड़के की मां का कहना है कि लड़की के गर्भवती होने की बात सुनकर उन्होंने उसे आसरा दिया था, लड़की के माता-पिता चाहें तो उसे घर ले जा सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Bihar News: 17 साल की लड़की को हुआ 16 साल के लड़के से प्यार और फिर.., जानें अजब प्रेम की गजब कहानी