16 मार्च को चुनाव आयोग 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर तारीखों की घोषना कर चुकी है. इसके बाद से पार्टियां अपने गठबंधन के पार्टनर्स के साथ सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बातचीत में लगी हुई है. इसी क्रम में बिहार में भी NDA के घटक दलों के बीच सीट शेरयिंग का फर्मूला तैयार कर लिया गया है. BJP के खाते में 17 सीटें आईं हैं, वहीं JDU के पाले में 16 सीटें गईं हैं, LJPR को 5 सीटें दी गईं हैं, साथ ही मांझी की पार्टी HAM और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP को 1-1 सीटें प्राप्त हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- NDA में हुआ सीटों का बंटवारा, चिराग पासवान की पार्टी LJPR को मिलीं 5 सीटें, JDU को 16
BJP के खाते में आने वाली 17 सीटें
मधुबनी, दरभंगा, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय, अररिया, औरंगाबाद, महाराजगंज, सारण, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम और उजियारपुर
JDU के पाले में आने वाली 16 सीटें
झंझारपुर, शिवहर, बांका, मुंगेर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, वाल्मिकी नगर, सीतामढी, भागलपुर, नालन्दा और जहानबाद
LJPR को मिलने वाली 5 सीटें
वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई
HAM और RLSP को दी गई सीटें
HAM को गया सीट दी गई है, वहीं RLSP को करकट सीट मिली है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
NDA सीट शेयरिंग में चिराग के खाते में हाजीपुर, जानें Bihar में किसे मिली कौन सी सीट