बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों की तरफ से पूरजोर तैयारी की जा रही है. बीजेपी-जदयू गठबंधन और राजद-कांग्रेस गठबंधन दोनों ही ओर से हाईप्रोफाइल स्तर चुनावी योजना बनाई जा रही है. एनडीए की बात करें तो इसको लेकर बड़ी योजनाएं तैयार की जा रही हैं. इसको लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. वो लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर अपनी योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं, साथ ही भावी योजनाओं का शिलान्यास भी करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही रोजगार देने की बात की जा रही है.

एनडीए के नेताओं की हो रही मीटिंग
वहीं सीएम आवास पर लगातार एनडीए के नेताओं की ओर से बैठक की जा रही है. इन बैठकों में एनडीए के कद्दावर नेता हिस्सा ले रहे हैं. इसको लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से कहा गया है कि लोगों में इस बात को लेकर संशय था कि दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं की मीटिंग की गई. लेकिन ग्राउंड लेवल पर कुछ कसर रह जाती है. साथ ही उन्होंने जिक्र किया कि नीतीश कुमार के टक्कर का कोई भी नेता फिलहाल मौजूद नहीं है. 

हो रही चुनावी तैयारियां
सीएम नीतीश कुमार भी लगातार चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. नीतीश कुमार की ओर से पंचायती राज विभाग के तहत 7180 करोड़ रुपये खर्चे में 2615 पंचायत भवनों के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया है. साथ ही प्रदेश स्तर के पंचायत संसाधन केंद्र, सोनपुर के भवन का भी शिलान्यास किया गया है. जानकारों के मुताबिक ये सारी कवायद चुनाव में जाने को लेकर है, ताकि जनता के बीच विकास के कार्य को किया जा सके. वहीं अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इसको लेकर जानकारों का काहना है कि अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी.
(With IANS Inputs)
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bihar NDA eyes on 2025 assembly elections will bjp lotus bloom and jdu arrow fly on the land of Patliputra
Short Title
Bihar: NDA की नजर 2025 के विधानसभा चुनाव पर, क्या पाटलिपुत्र की धरती पर खिलेगा '
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NDA Alliance
Caption

NDA Alliance

Date updated
Date published
Home Title

Bihar: NDA की नजर 2025 के विधानसभा चुनाव पर, क्या पाटलिपुत्र की धरती पर खिलेगा 'कमल' और चलेगा 'तीर'?

Word Count
339
Author Type
Author