डीएनए हिंदी: आज कल बच्चों से लेकर युवाओं में मोबाइल पर ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) का जबरदस्त क्रेज है. अक्सर कहा जाता है कि मोबाइल पर घंटों गेम खेलना समय और पैसे की बर्बादी है, लेकिन बिहार में एक शख्स मोबाइल पर इसी गेम की मदद से कुछ ही घंटों में करोड़पति हो गया. उसने गेमिंग ऐप पर मात्र 49 रुपये खर्च करने पर ही उसकी किस्मत बदल गई. युवक के अकाउंट में जीत की रकम आने पर उसके घर वालों को विश्वास हुआ. इसके बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है.  

जानकारी के अनुसार, बिहार के नवादा जिले में पिपरा खुर्द गांव में राजू राम अपने परिवार के साथ रहता है. उसके पिता नहीं है. राजू डीजे का काम कर परिवार का पालन पोषण करता है. काम न होने पर वह घंटों मोबाइल पर गेम खेलने में बिताता था. इस बात से राजू की मां और घर के अन्य सदस्य भी उसे टोकते थे, लेकिन उसकी इसी आदत ने उसे करोड़पति बना दिया. 

49 रुपये की रकम लगाकर गेम खेला और लग गई लॉटरी

राजू ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था. आजतक के अनुसार, वह ड्रीम 11 नाम के ऐप पर बीच बीच में कुछ पैसे भी लगाता और जीतता भी था. बीते दिनों भी राजू ड्रीम 11 पर टीम बनाकर गेम खेल रहा था. उसने इसमें 49 रुपये भी लगाए थे. राजू ने बताया कि गेम में एक साथ 35 लाख लोग खेल रहे थे. उन्होंने ऐप पर अपनी टीम के लिए सिडनी थंडर से लेकर ब्रिस्बेन हीट से खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाई और पहले विजेता के रूप में उसे 1 करोड़ रुपये की राशि हाथ लगी. 

अचानक खुली किस्मत, अकाउंट में पैसे देखने पर परिवार को हुआ विश्वास

आजतक की खबर के अनुसार, राजू ने ड्रीम 11 गेम में एक करोड़ रुपये जीतने पर यह बात परिवार से शेयर की, लेकिन किसी ने उसका विश्वास नहीं माना. इसके बाद ड्रीम 11 की तरफ से जीत की रकम पर टैक्स कटने के बाद उसके अकाउंट में 70 लाख रुपये आए. अकाउंट का बैलेस दिखाने पर परिवार को राजू के गेम में जीतकर करोड़पति बनने पर विश्वास हुआ. 

इन पैसों से बढ़ाएगा अपना व्यापार

राजू ने बताया कि उसने बहुत गरीबी के दिन देखें हैं. अब वह इन पैसों को अपने डीजे के व्यापार में लगाकर अपना काम धंधा बढ़ाएगा. राजू के परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं रातों रात करोड़पति बने राजू राम की सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है. 

ड्रीम 11 पर पहले भी कई युवक बन चुके हैं करोड़पति

ऑनलाइन गेमिंग ऐप ड्रीम 11 पर खेलकर करोड़पति बनने वाले राजू राम अकेले नहीं है. इससे पहले भी इस पर बिहार के आरा निवासी ठकुरी गांव के सौरभ कुमार ने टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये जीता था. सौरभ ने ऑस्ट्रेलिया और भारत मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को लेकर एक टीम बनाई थी, जिसे सौरभ को बैठे बैठे करोड़पति बना दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bihar nawada young man become crorepati in few seconds spending 49 rupees on dream 11 gaming app
Short Title
सिर्फ 49 रुपये खर्च कर करोड़पति बन गया बिहार का ये लाल, अकाउंट में पैसे देख खुशी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bihar news
Date updated
Date published
Home Title

सिर्फ 49 रुपये खर्च कर करोड़पति बन गया बिहार का ये लाल, अकाउंट में पैसे देख खुशी से झूम उठा