Bihar News: बिहार के नालांदा जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाले मामला सामने आया है. दरअसल वहां एक लड़की को शादी के लिए मेकअप करवाना महंगा पड़ गया. इसकी भारी कीमत उसे चुकानी पड़ी. यहां तक कि शादी के बाद भी वो ससुराल नहीं जा सकी, और शादी की पूरी रात वहां हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पूरे मामले की शुरूआत दुल्हन के शादी से पहले ब्यूटी पार्लर जाने से शुरू हुई. शादी के दौरान सुंदर दिखे इसके लिए दुल्हन पार्लर में जाकर फेशियल करवा आई. गोल्डन कलर वाले फेशियल कराने के कुछ देर बाद से दुल्हन के चहरे पर जलन महसूस होने लगी. फेशियल क्रीम की वजह से पूरे चहरे पर रिएक्शंस होने लगे, और चेहरे पर उसका असर दिखने लगा. इधर दुल्हा और बराती दरवाजे पर दुल्हन के जयमाल और शादी के लिए इंतजार कर रहे थे, ऊधर दुल्हन जलन और दर्द से बेचैन हो रही थीं. फिर दुल्हन को डॉक्टर के पास लेकर जाया गया. डॉक्टर ने दवा दी, फिर जाकर दुल्हन को थोड़ी देर की राहत महसूस हुई. लेकिन समस्या बनी ही रही. 

दुल्हन को शादी के लिए सजना-संवरना पड़ा मंहगा
ये पूरा वाकया नालंदा के चंडी थाना इलाके में आने वाले एक गांव का है.असल में दुल्हन शादी की शाम को गांव के पास ही मौजूद जैतीपुर संजने-संवरने के लिए गई हुई थी. वहीं उसने 500 का एक फेशियल पैकेज लिया. कहा गया था कि फ्रूट फेशियल है, लेकिन भूलवश गोल्ड फेशियल का इस्तेमाल कर दिया. फेशियल करान के कुछ देर बाद से ही दुल्हन को दिक्कतें आने लगी. शादी गुरुवार की रात को होनी थी, लेकिन दुल्हन की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार सुबह कराई गई. शादी के बाद दुल्हन की स्थीति और खराब होती चली गई. पूरा फेस लाल हो गया, साथ ही समय के साथ जलन भी बढ़ती चली गई.

दर्ज कराई पुलिस में शिकायत
शादी के बाद आया विदाई का वक्त. दुल्हे ने अब नई जिद पकड़ ली कि वो अभी दुल्हन को अपने साथ लेकर नहीं जाएगा. वो कहने लगा कि जब तक उसकी दुल्हन पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती वो उसे साथ लेकर नहीं जाएगा. दूल्हे का कहना था कि पहली बार दुल्हन इस हाल में कैसे जाएगी पहले उसकी सही इलाज कराया जाएगा, ठीक हो जाने के बाद फिर उसे वो साथ लेकर जाएगा. शादी के बाद दुलव्हन अपने दुल्हे के संग पास में मौजूद चंडी थाना गई, और वहां जाकर ब्यूटी पार्लर वालों के विरुद्ध कंपलेन रजिस्टर करवाई. थाने के इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
bihar nalanda girl went beauty parlour for makeup and after one day reached police station marriage bride groom
Short Title
Bihar: दुल्हन को मेकअप करना पड़ा महंगा, दुल्हे ने साथ ले जाने से किया इनकार, समझ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar News
Date updated
Date published
Home Title

Bihar: दुल्हन को मेकअप करना पड़ा महंगा, दुल्हे ने साथ ले जाने से किया इनकार, समझिए पूरा माजरा 

Word Count
436
Author Type
Author