डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी (Mohammad Israil Mansuri) के एक मंदिर में प्रवेश करने के बाद जमकर हंगामा बरपा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने पूर्व सहयोगी दल के नेता रहे नीतीश कुमार को जमकर कोस रही है. बीजेपी ने नीतीश कुमार के खिलाफ एक मुस्लिम मंत्री को एक प्राचीन मंदिर के अंदर ले जाकर हिंदू संवेदनाओं का जानबूझकर अपमान करने का आरोप लगाया. 

हिंदुओं के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में अन्य धर्मों के लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है. नीतीश कुमार ने सोमवार को गया के विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और उनके साथ उनके नए सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के कैबिनेट सहयोगी मोहम्मद इसराइल मंसूरी भी थे.

Nitish Kumar होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार? जानिए तेजस्वी यादव ने क्या कहा

इसराइल मंसूरी के पास बिहार का सूचनाी प्रौद्योगिकी विभाग है. वह पसमांदा मुस्लिम समाज से आते हैं. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री के साथ मंदिर के दर्शन का अवसर पाकर मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं.'

परंपरा के मुताबिक बिहार में मंत्रियों को जिलों के प्रभार दिए जाते हैं, जहां वे संबंधित कार्यक्रम समन्वय समिति के प्रमुख भी होते हैं. मोहम्मद मंसूरी को गया का प्रभार दिया गया है. हालांकि बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. 

डिप्टी सीएम की कुर्सी छोड़कर BJP के प्रदेश अध्यक्ष से बनेंगे केशव प्रसाद मौर्य? ट्वीट में दिया बड़ा संकेत

संजय जायसवाल ने कहा, 'हम मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग करते हैं. क्या वह मक्का के अंदर प्रवेश करने के बारे में सोच सकते हैं.' संजय जायसवाल ने पूछा कि हिंदुओं को हमेशा सहिष्णुता के नाम पर अपनी धार्मिक संवेदनाओं को क्यों समायोजित करना चाहिए. 

संजय जायसवाल ने कहा, 'अगर मुख्यमंत्री माफी मांगने से इनकार करते हैं तो उन्हें राज्य विधानसभा सहित हर जगह भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पडे़गा.' 

यह पूछे जाने पर कि मंदिर के पुजारी पीड़ा व्यक्त करने से हिचक रहे हैं, बीजेपी नेता ने कहा, 'एक आम आदमी ज्यादा कुछ नहीं कर सकता है जब मुख्यमंत्री हिंदू संवेदनाओं का जानबूझकर अपमान करने का इरादा रखते हैं.'

गंगाजल से धुला गया गर्भगृह!

मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष और सचिव शंभू लाल विट्ठल और गजधर लाल पाठक ने कहा कि उन्हें मंसूरी के प्रवेश की जानकारी नहीं थी लेकिन उन्हें इससे बचना चाहिए था क्योंकि परिसर के बाहर एक नोटिस बोर्ड में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि केवल सनातन धर्म में विश्वास करने वाले को मंदिर के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विवाद बढ़ने के बाद गर्भगृह को गंगाजल से धुला गया है.

चंद्रबाबू नायडू से मिलेंगे अमित शाह! पुराने सहयोगी को साथ लाने की तैयारी में BJP?

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'कोई भी भाजपा पर ध्यान नहीं देता है जो कि बड़का झूठा पार्टी है. 

जदयू के सीनियर लीडर और एक अन्य कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, 'यह भाजपा की मानसिकता है कि हिंदू और मुसलमान एक-दूसरे के पूजा स्थलों पर नहीं जाएं. हम मंदिरों और मजारों में एक ही भावना से जाते हैं.'

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक यह बताये जाने पर कि विष्णुपद मंदिर के भीतर गैर-हिंदुओं का प्रवेश निषिद्ध है, अशोक चौधरी ने कहा कि मंसूरी जी को इस बारे में पता नहीं था. लेकिन यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर हंगामा किया जाना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar Mohammad Israil Mansuri stirs controversy enters Gaya Vishnupad temple CM Nitish Kumar
Short Title
विष्णुपद मंदिर में नीतीश संग पहुंचे मंत्री इसराइल मंसूरी, क्यों भड़का हंगामा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मोहम्मद इसराइल के साथ.
Caption

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मोहम्मद इसराइल के साथ.

Date updated
Date published
Home Title

विष्णुपद मंदिर में नीतीश संग पहुंचे मंत्री इसराइल मंसूरी, भड़क गई बीजेपी, गंगाजल से धुला गया गर्भगृह!