बिहार के किशनगंज में एक बीजेपी नेता के साथ शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल स्थानीय बीजेपी नेता राकेश कुमार गुप्ता की कुछ ही दिनों पहले शादी हुई थी. उनकी नई नवेली दुल्हन का नाम ईशा मोदक है. इस नई नवेली दुल्हन पर आरोप है कि शादी के बाद 35 लाख रुपए और गहने लेकर वो फरार हो गई.
पुलिस में दर्ज की गई शिकायत
बीजेपी नेता ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. साथ ही उन्होंने आदर्श नगर थाने में कम्प्लेन रजिस्टर करवाई, और इंसाफ की मांग की है. राकेश की ओर से इस मामले को लेकर एसपी से भी मुलाकात की गई. राकेश कुमार गुप्ता 35 साल के हैं. वो मूल रूप से किशनगंज में आने वाले धर्मगंज इलाके में रहते हैं. वो भाजपा के यूथ विंग के प्रदेश क्षेत्र प्रभारी हैं. उन्होंने इसी साल 19 अप्रैल की तारीख को विवाह किया था. उनकी शादी 23 साल की ईशा मोदक के साथ हुई थी.
यह भी पढ़ें: बाज नहीं आ रहा बांग्लादेश, अब भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान, जलाई गईं जयपुरिया चादरें
राकेश ने बताई अपनी व्यथा
राकेश की ओर से बताया गया है कि विवाह के कुछ समय बाद बी ईशा अपने मायके रहने चली गई. ससुराल वो कभी-कभी आती थी. राकेश ने बताया कि उसकी सास ने कहा कि जब वो पक्के का घर बनाएगा तभी ईशा उसके पास रहने आएगी, उसके पास अभी टीन का घर है.
यह भी पढ़ें: Israel: पहली बार कोर्ट में खड़े हुए बेंजामिन नेतन्याहू, करप्शन के मामले में दी गवाही
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: BJP नेता को ही 'चूना' लगा गई उनकी नई नवेली दुल्हन, लाखों रुपये और गहने लेकर हुई फरार