Bihar Crime News: बिहार के नालंदा से एक मामला सामने आया है, जहां डबल मर्डर की वारदात हुई है. ऐसा आरोप लगाया गया है कि एक बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या कर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया. यह मामला छबिलापुर थाना क्षेत्र का है. वहीं मृतक की पहचान 54 वर्षीय विजय प्रसाद और उनकी पत्नी 50 वर्षीय कांति देवी के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला.
वहीं मृतक के बेटे विपिन कुमार का कहना है कि हमारे पुराने मकान से कुछ दूरी पर ही नया घर बना हुआ है. परिवार उसी घर में रहता है. साथ ही माता-पिता पुराने वाले मकान में रहते थे. जब वह सुबह पुराने मकान में पहुंचे, जहां माता-पिता रहते थे तो वहां का दरवाजा खुला हुआ था. साथ ही नाली से खून बह रहा था. जब मैं घर के अंदर गया तो देखा की माता-पिता दोनों आग में जल रहे थे.
ये भी पढ़ें- Kailash Gehlot: AAP से इस्तीफे के बाद, BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत
पुलिस जांच में जुट गई है.
वहीं शोर मचाने के बाद ग्रामीणों और भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही छबीलापुर थानाध्यक्ष भारी संख्या पुलिस वालों के साथ गांव पहुंचकर मामले की छानबीन में लग गए. उन्होंने बताया कि फिलहाल कमरे को सील कर दिया गया है. साथ ही डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जीएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नालंदा में दिल दहला देने वाला डबल मर्डर, पति-पत्नी की हत्या कर घर में लगाई आग